img-fluid

इन्दौर के युवक ने रेप किया, सहेली को पीड़ा बताई तो इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया

June 20, 2025

  • फिर सामने आया लव जिहाद का मामला…दो पर केस

इंदौर। एक युवती के साथ युवक द्वारा पहचान छुपाकर दोस्ती करने और दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती ने अन्य युवती को यह बात बताई तो वह युवती उससे इस्लाम कबूल कराने के लिए दबाव बनाने लगी।

विजय नगर थाने में पीडि़त युवती की शिकायत पर जोया खान और फरदीन निवासी गुना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान युवती नानी के घर गई थी। वहां फरदीन ने अपना नाम कमल बताया और दोस्ती की। फिर युवती इंदौर स्थित घर आ गई। फरदीन वहां भी पहुंचा और युवती से दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींच लिए। इसके बाद युवती को ब्लैकमेल कर दोस्त के कमरे में लेकर गया और वहां भी धमकाकर बलात्कार किया।

फिर युवती मामा की लडक़ी की सगाई में गुना गई तो फरदीन वहां भी पहुंच गया और होटल में ले गया। यहां आधार कार्ड देते समय फरदीन के बारे में बता चला कि वह हिंदू नहीं है। इसके बाद धमकाकर उसने होटल में भी दुष्कर्म किया। युवती ने घबराकर यह बात दोस्त जोया खान को बताई तो वह कहने लगी कि फरदीन से शादी करनी है तो कलमा पढऩा पड़ेगा और इस्लाम कबूल करना पड़ेगा। आरोप है कि जोया ने जबरदस्ती इस्लाम कबूल करने के लिए युवती को धमकाया भी। इसके बाद युवती हिंदूवादी मानसिंह राजावत, लक्की सहित अन्य के साथ विजय नगर थाने पहुंची और दोनों पर केस दर्ज करवाया।

धर्म परिवर्तन कराने वाले ने खतना भी करवाया..

उधर, खजराना में एक तलाकशुदा महिला से बलात्कार करने वाले शहनवाज के खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ है। टीआई मनोज सेंधव ने बताया कि तलाकशुदा महिला को झांसे में लेकर शहनवाज ने उसका शोषण किया था। साथ ही धर्म परिवर्तन के लिए दबाव भी बनाया था। इस मामले में पहले केस दर्ज हो चुका है। अब पीडि़ता की शिकायत पर उसके बच्चे का जबरदस्ती खतना कराने का केस भी दर्ज किया गया है।

Share:

  • Vande Bharat में बीजेपी विधायक के साथियों ने यात्री को पीटा! सीट एक्सचेंज से किया था इनकार, MP कांग्रेस के नेताओं ने लगाए आरोप

    Fri Jun 20 , 2025
    झांसी: दिल्ली (Delhi) से भोपाल (Bhopal) जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के एग्जीक्यूटिव कोच (Executive Coach) में सवार एक यात्री (Passenger) के साथ झांसी रेलवे स्टेशन (Jhansi Railway Station) पर आधा दर्जन लोगों द्वारा मारपीट की गई. इस मारपीट में यात्री लहूलुहान (Bloodied) हो गया. उसने आरोप लगाया कि ये मारपीट बीजेपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved