
इंदौर। रात को रिंग रोड (Ring Road) पर सड़क हादसे (road accident) में एक युवक (Youth ) की मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हुई है। पुलिस को राहगीरों ने उसकी सूचना दी थी। हालांकि जहां हादसा हुआ वहां पुलिस का रोज चेकिंग पाइंट लगता है, लेकिन गरबा उत्सव के दौरान पुलिस ने चेकिंग पाइंट नहीं लगाया।
घटना पुराने प्रतीक्षा ढाबे के सामने हुई। 18 से 20 साल का एक युवक सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था। उसने ग्रे कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी। वेशभुषा से वह छात्र लग रहा था। कुछ राहगीरों का कहना है कि रफ्तार से दौड़ा रहे कार वालों ने उसे टक्कर मारी और भाग गए। राहगीरों ने कंट्रोल रूम पर घटना की जानकारी दी, वहां से भंवरकुआं पुलिस को सूचना दी गई। फिर बीट वाले मौके पर पहुंचे और युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका है कि वह किसी गरबा पंडाल से गरबा देखकर अपने कमरे या होस्टल में जा रहा होगा और तभी हादसे का शिकार हो गया होगा।