img-fluid

इंदौर के नवदंपती हनीमून मनाने गए शिलांग में तीन दिन से लापता, संवेदनशील इलाके में मिली किराए से ली एक्टिवा

May 27, 2025

इंदौर। इंदौर (Indore) के नवदंपती (Newlyweds) राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शिलांग (Shillong) में हनीमून (Honeymoon) के दौरान रहस्यमयी हालात में लापता (Missing) हो गए हैं। दोनों की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि दंपती की आखिरी लोकेशन शिलांग के संवेदनशील इलाके ओसरा हिल (Osra Hill) में मिली, जहां उनकी किराए की एक्टिवा लावारिस (Activa Unclaimed) हालत में पाई गई। राजा रघुवंशी इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं।


परिवार ने पुलिस को बताया कि दंपती 20 मई को इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुए। शिलांग पहुंचने के बाद शुरुआत में परिवार का दोनों से संपर्क बना रहा, फिर संपर्क टूट गया। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इशू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तब चिंता हुई। कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका, तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे हैं। वही इंदौर पुलिस ने शिलांग पुलिस से संपर्क कर हर संभव मदद का आश्वाशन दिया है।

वही परिजनों ने गूगल मैप के जरिए उनके फोटो से आस-पास की लोकेशन ट्रेस कर पता लगाया तो रेंट पर एक्टिवा देने वाले की जानकारी मिल गई। रेंटल एजेंसी से संपर्क कर फोटो भेजे और जानकारी जुटाई, तो एजेंसी ने पुष्टि की कि दंपती ने उनके यहां से एक्टिवा किराए पर ली और ओसरा हिल की ओर रवाना हुए थे। स्थानीय पुलिस के अनुसार एक्टिवा पहाड़ी क्षेत्र में लावारिस अवस्था में मिली है, जो एक खाई के पास स्थित है। क्षेत्र में एक ओरसा नाम का रिसॉर्ट भी है, जिसे अपराधियों का अड्डा माना जाता है।

Share:

  • Shakira slipped and fell during the performance, still won the hearts of the fans

    Tue May 27 , 2025
      Washington: International pop star Shakira slipped and fell on stage during a performance in Quebec. The incident happened when the famous Colombian star was performing on her 2001 song ‘Whenever Wherever’. Some people also posted this video of the actress on social media. Shakira loses her balance and falls. In the video, Shakira can […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved