
इंदौर। इंदौर (Indore) के नवदंपती (Newlyweds) राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शिलांग (Shillong) में हनीमून (Honeymoon) के दौरान रहस्यमयी हालात में लापता (Missing) हो गए हैं। दोनों की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा है कि दंपती की आखिरी लोकेशन शिलांग के संवेदनशील इलाके ओसरा हिल (Osra Hill) में मिली, जहां उनकी किराए की एक्टिवा लावारिस (Activa Unclaimed) हालत में पाई गई। राजा रघुवंशी इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं।
परिवार ने पुलिस को बताया कि दंपती 20 मई को इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलांग रवाना हुए। शिलांग पहुंचने के बाद शुरुआत में परिवार का दोनों से संपर्क बना रहा, फिर संपर्क टूट गया। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इशू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तब चिंता हुई। कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका, तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलांग पहुंचे हैं। वही इंदौर पुलिस ने शिलांग पुलिस से संपर्क कर हर संभव मदद का आश्वाशन दिया है।
वही परिजनों ने गूगल मैप के जरिए उनके फोटो से आस-पास की लोकेशन ट्रेस कर पता लगाया तो रेंट पर एक्टिवा देने वाले की जानकारी मिल गई। रेंटल एजेंसी से संपर्क कर फोटो भेजे और जानकारी जुटाई, तो एजेंसी ने पुष्टि की कि दंपती ने उनके यहां से एक्टिवा किराए पर ली और ओसरा हिल की ओर रवाना हुए थे। स्थानीय पुलिस के अनुसार एक्टिवा पहाड़ी क्षेत्र में लावारिस अवस्था में मिली है, जो एक खाई के पास स्थित है। क्षेत्र में एक ओरसा नाम का रिसॉर्ट भी है, जिसे अपराधियों का अड्डा माना जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved