
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) का पूरा परिसर आज भक्तों को अपनी ओर आकर्षित (Attract) कर रहा है, क्योंकि लगभग 40 क्विंटल फूलों (40 quintals of flowers) से पूरे मंदिर की आकर्षक सजावट की गई है। जिससे नंदी हॉल, गर्भगृह के साथ ही सभागृह और पूरा मंदिर परिसर एक अलग ही रूप में नजर आ रहा है। महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल (Assistant Administrator Moolchand Junwal) से जब इस आकर्षक सजावट की जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि बालाजी सेवार्थ संस्था के विनोद अग्रवाल इंदौर द्वारा महाकाल मंदिर में आकर्षक पुष्प सज्जा करवाई गई है।

बताया जाता है कि आज सुबह से ही पूरे मंदिर परिसर को सजाने का यह कार्य शुरू हुआ था, जिसके दौरान लगभग 40 क्विंटल फूलों से बाबा महाकाल का यह दरबार सजाया गया है। वैसे तो बाबा महाकाल का दरबार यहां आने वाले श्रद्धालुओं को वैसे ही आत्म शांति प्रदान करता है, लेकिन आज यहां की आकर्षक साज सज्जा श्रद्धालुओं के विशेष आकर्षण का कारण रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved