
इंदौर। दीपावली के त्योहार ने इस बार रजिस्टर विभाग को पिछले वर्ष की तुलना में दो से तीन गुना तक का राजस्व दिलाया है इंदौर उज्जैन विकास, सांवेर क्षेत्र, व सिहस्थ को लेकर चल रहे विकास कार्यों के बाद तेजी से प्रॉपर्टी खरीदी देखी गई है और इस बार दीपावली की लंबी छुट्टियां को देखते हुए छुट्टी के पहले ही विभाग की झोली भर गई। पांच दिनों में इंदौर के रजिस्ट्रेशन कार्यालयों में रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्री हुई। 4499 दस्तावेजों के रजिस्ट्रेशन से विभाग को 71 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।
पिछले वर्ष की तुलना में यह आंकड़ा लगभग तीन गुना ज्यादा है। वर्ष 2024 की दीपावली अवधि में सिर्फ 2161 दस्तावेजों की रजिस्ट्री हुई थी, जिससे 26 करोड़ 71 लाख रुपए की ही वसूली हो पाई थी, लेकिन जीएसटी में कमी और इंदौर के आसपास के क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रही कॉलोनियों के आसपास विकास कार्य को देखते हुए इस त्योहार पर भी अच्छी खासी खरीदी देखी गई है।
रजिस्टर कार्यालय को त्योहार शुरू होने के पहले ही 13 अक्टूबर से सलॉट कमी महसूस होने लगी थी जिन्हें बढ़ाया गया और त्योहार खत्म होने तक रजिस्ट्री का आंकड़ा बढ़ता गया 4499 दस्तावेज तो सिर्फ दीपावली के पहले 13 से 17 अक्टूबर के बीच ही प्राप्त हो गए थे, वहीं धनतेरस और भाईदूज तक यहां आंकड़ा लगभग 80 करोड़ के पास निकल गया। त्योहारी सीजन में रजिस्ट्री कराने के लिए लोगों की भीड़ इस बार ज्यादा रही। नवरात्रि से अभी दिवाली के पहले तक हर दिन ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट रहे हैं, वही करीब 10 दिन में 100 करोड़ से ज्यादा की रजिस्ट्री पूरी हो गई है।
शुभ मुहूर्त में घर खरीदने के लिए लोग पहले से ही स्लाट बुकिंग कर रहे थे, जिसके चलते शहर के सभी उपपंजीयकों के कार्यालय में यह सिलसिला अभी छुट्टियों के पहले तक चलता रहेगा। अफसरों का कहना है कि त्योहार का सीजन होने की वजह से रजिस्ट्री रात 8 बजे तक की गई।
सर्वर आने-जाने की परेशानी से जूझते रहे लोग
ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते संपदा 2.0 में ही दस्तावेजों का पंजीयन हो रहा है, लेकिन वेंडरों से लेकर दस्तावेज पंजीयन कराने वाले लोग घंटों सर्वर की तकलीफ से जूझते रहे। पहले तो स्लाट मिलता नहीं और अगर मिल भी जाता है तो मुश्किलें दस्तावेजों के पंजीयन को लेकर हो जाती, क्योंकि ऐनवक्त पर सर्वर बंद हो जाता है, इसके चलते बाहर से आने वाले लोगों को कई बार आने-जाने की तारीखें बदलना पड़ीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved