
इंदौरियंस ने गोवा में जमाया रंग
दिव्यांग क्रिकेट टीम भी गई थी गोवा
इन्दौर। जब कुछ कर गुजरने का जज्बा और जुनून हो तो कोई भी शारीरिक बाधा आपको अपनी मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकती। यह बात इंदौर की सपना शर्मा ने दिव्यांग बेस्ट मॉडल का खिताब जीतकर सही साबित कर दी है। मैलोवीज़ एक्स्ट्रावेगांज़ा फ़ैशन शो के अंतर्गत आयोजित द बेस्ट मॉडल कॉम्पटिशन में देशभर से आईं 8 दिव्यांग गल्र्स प्रतियोगियों में से इंदौर की सपना शर्मा दिव्यांग बेस्ट मॉडल चुनी गई।
दिव्यांगों के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था रीढ़ यानि स्पाइनल के सुशील गोयल ने बताया कि गोवा सरकार ने हर साल की तरह इस नए साल में भी दिव्यांगों के लिए 8 जनवरी से 13 तारीख तक इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट गोवा-2024 इवेंट आयोजित किया था, जिसमें दिव्यांगों से सम्बंधित क्रिकेट, गेम्स, फैशन शो, मॉडल कॉम्पटिशन सहित कई कल्चरल प्रोग्राम किए गए। इसमें इंदौर से मध्यप्रदेश सहित लगभग 40 दिव्यांग प्रतिभाओं ने हिस्सेदारी की। इंदौर से क्रिकेट टीम सहित 16 दिव्यांग प्रतिभाओं का पर्पल फेस्ट के लिए चयन किया गया था। मॉडल सपना ने अग्निबाण को बताया कि सारे दिव्यांग खिलाड़ी और अन्य प्रतिभाओं के आने-जाने और वहां ठहरने का सारा खर्च गोवा सरकार ने वहन किया। उन्होंने मैलोवीज़ एक्स्ट्रावेगांज़ा फ़ैशन शो में भाग लिया था। इस पर्पल फेस्ट में खेल से लेकर हर फील्ड में अपनी अलग पहचान की छाप छोडऩे में इंदौरी युवा कामयाब रहे। इस गोवा पर्पल फेस्ट में देशभर के 15 से लेकर 65 साल तक के दिव्यांग शामिल हुए। सपना के अलावा इंदौर की अन्य दिव्यांग प्रतिभाओं ने भी कई अवार्ड जीते।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved