
इन्दौर (Indore)। लोटस वैली (Lotus Valley) के रूप में मशहूर गुलावट (Gulavat) को पूर्व में भी अच्छे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के दावे किए गए हैं। अभी सांसद और कलेक्टर (MP and Collector) ने गुलावट का दौरा किया और शनिवार-रविवार को सिटी बस चलाने के साथ ही हातोद में बायपास बनाने का भी निर्णय लिया, ताकि पहुंच मार्ग की बेहतर सुविधा मिल सके।
सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक यहां पर एक आंगनवाड़ी भवन भी बनाया जा रहा है और इसे नशामुक्त गांव भी बनाएंगे। वहीं इसे पूर्ण स्वच्छ गांव भी बनाया जाएगा। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी. ने कल ही एक नई कंट्रोल दुकान भी गुलावट में खुलवा दी है। अभी यहां के उपभोक्ताओं को राशन लेने 3 से 4 किमी दूर कराडिय़ा गांव जाना पड़ता था जिससे बारिश में परेशानी होती थी। अब गांव के 108 पात्र परिवारों को वहीं पर राशन मिल जाएगा। दो गांव गुलावट और लोंदिया मोहम्मदपुरा को कंट्रोल दुकान से जोड़ा है। इसके संचालन की जिम्मेदारी भी गांव की ही महिलाओं सिद्धि आजीविका स्वयं सहायता समूह को सौंपी गई है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने भी निर्देश दिए थे कि सभी पंचायतों में अनिवार्य रूप से कंट्रोल दुकानें खुलें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved