img-fluid

इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई निदेशक को पत्र लिख किया चौकाने वाला दावा – शीना बोरा अभी जिंदा है

December 16, 2021


मुंबई । अपनी बेटी की हत्या के मामले (Daughter’s murder case) में जेल मे बंद (Jailed) पूर्व मीडिया कार्यकारी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjee) ने सीबीआई के निदेशक (CBI director) को लिखे पत्र (Wrote a letter) में चौकाने वाला दावा (Shocking Claim) किया है कि शीना बोरा अभी जिंदा है (Sheena Bora is still alive) और वह कश्मीर में है (She is in Kashmir)।


मुखर्जी ने लिखा है कि वह हाल ही में जेल में एक महिला से मिली थीं, जिसने कहा था कि कश्मीर में उसकी मुलाकात शीना बोरा से हुई थी। मुखर्जी ने कहा कि सीबीआई कश्मीर में शीना बोरा की तलाश करे।24 अप्रैल, 2012 को अपनी बेटी शीना की हत्या करने के आरोप में मुखर्जी का ट्रायल चल रहा है। उन्हें खार पुलिस ने 25 अगस्त 2015 को गिरफ्तार किया था और वह सितंबर 2015 से बायकुला जेल में बंद है। उनके पूर्व पति पीटर मुखर्जी और संजीव खन्ना इस मामले में सह-आरोपी हैं। पीटर को पिछले साल जमानत मिली थी।

इंद्राणी की वकील ने पुष्टि की है कि मुखर्जी ने भायखला महिला जेल से सीबीआई को पत्र भेजा है। खान ने कहा कि वह 28 दिसंबर को निचली अदालत के समक्ष एक याचिका दायर करेंगी। मुखर्जी को कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण सुनवाई के लिए शारीरिक तौर पर पेश नहीं किया गया था। मुखर्जी ने अपने पत्र में, दावा किया है कि जेल की एक कैदी ने बताया कि उसने शीना को कश्मीर में देखा था। पिछले महीने, इंद्राणी की जमानत याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी। बताया जा रहा है कि इंद्राणी अब जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती हैं।

शीना बोरा हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब इंद्राणी का ड्राइवर श्यामवर राय बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि वह दूसरे मामले में शामिल था और उसने कथित तौर पर एक मर्डर देखा था। तब श्यामवर राय ने मुंबई पुलिस को बताया था कि इंद्राणी मुखर्जी ने 2012 में शीना बोरा का गला घोंट दिया था, जिसे वह अपनी बहन बताती थी।

Share:

  • सूर्य के राशि परिवर्तन से इन 4 राशि वालों को रहना होगा सावधान, देखें किन्‍हें होगा लाभ

    Thu Dec 16 , 2021
    नई दिल्‍ली. सूर्य के एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करने को संक्रांति कहते हैं. जब सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे धनु संक्रांति (sagittarius solstice) कहा जाता है. इसके बाद सूर्य एक माह तक इसी राशि में रहते हैं. इस समयावधि को मलमास या खरमास कहा जाता है. हिन्दू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved