img-fluid

इंडसइंड बैंक को पहली तिमाही में 1,631 करोड़ रुपये का मुनाफा

July 21, 2022

– चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 61 फीसदी बढ़ा

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र (Private Sector Lender) के कर्जदाता इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही (June Quarter of FY 2022-23) में बैंक का मुनाफा 60.5 फीसदी बढ़कर (Profit up 60.5%) 1,631.02 करोड़ रुपये (Rs 1,631.02 crore) पर पहुंच गया। बैंक को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,016.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।


इंडसइंड बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 60.5 फीसदी बढ़कर 1,631.02 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 10,113.29 करोड़ रुपये पर हो गई है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 9,298.07 करोड़ रुपये रही थी। बैंक ने कहा कि उसका मुनाफा मुख्य रूप से डूबा कर्ज घटने से बढ़ा है।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का ब्याज आय 9.5 फीसदी बढ़कर 8,181.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। 30 जून तक सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सुधरकर 2.35 फीसदी रह गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2.88 फीसदी थी। इसी तरह सालाना आधार पर बैंक का शुद्ध एनपीए 0.84 फीसदी यानी 1,759.59 करोड़ रुपये घटकर 0.67 फीसदी यानी 1,661.21 करोड़ रुपये रह गया है। इसके अलावा इस तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज और आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान भी घटकर 1,250.99 करोड़ रुपये पर रह गया, जो एक साल पहले यह 1,779.33 करोड़ रुपये रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • किशोर बियानी की फ्यूचर रिटेल दिवालिया घोषित, अमेजन की आपत्ति खारिज

    Thu Jul 21 , 2022
    नई दिल्ली। किशोर बियानी (Kishore Biyani’s) की कर्ज में डूबी कंपनी (debt-ridden company) फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) (Future Retail Limited (FRL)) दिवालिया घोषित (declared bankrupt) कर दी गई है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने बुधवार को दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने की अपनी मंजूरी दे दी। न्यायाधिकरण की मुंबई बेंच ने फ्यूचर रिटेल के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved