img-fluid

देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच Industrial Production में 3.6 फीसदी गिरावट दर्ज

April 13, 2021

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बढ़ते प्रकोप के बीच फरवरी महीने में औद्योगिक उत्पादन (Industrial Production) सूचकांक (आईआईपी) में 3.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले साल फरवरी महीने में आईआईपी में 5.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने ये जानकारी दी है। 



सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Program Implementation) ने ट्वीट कर कहा कि फरवरी, 2021 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) 129.4 पर रहा है, जो फरवरी, 2020 की तुलना में 3.6 फीसदी कम है। एनएसओ द्वारा जारी आईआईपी आधारित आंकड़ों के मुताबिक फरवरी, 2021 में विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन 3.7 फीसदी घटा है। वहीं, खनन क्षेत्र के उत्पादन में 5.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि बिजली का उत्पादन 0.1 फीसदी बढ़ा है। 

वित्‍त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-फरवरी अवधि के दौरान आईआईपी में 11.3 फीसदी की गिरावट रही है, जबकि इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में इसमें एक फीसदी की वृद्धि हुई थी। गौरतलब है कि औद्योगिक उत्पादन पर पिछले साल मार्च से कोविड-19 महामारी का असर पड़ा है। उस  वक्‍त इसमें 18.7 फीसदी की गिरावट आई थी।

Share:

  • Corona की बेकाबू रफ्तार, Brazil को पीछे छोड़ दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत

    Tue Apr 13 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से ब्राजील (Brazil) को पीछे छोड़कर भारत (India) दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। सोमवार को कोविड-19 (Covid-19) के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 नए केस सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved