
मुजफ्फरपुर/छपरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए (To take Bihar forward on the path of Development) उद्योग और सुशासन की जरूरत है (Industry and Good Governance are needed) ।
बिहार के मुजफ्फरपुर में चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा, “बिहार को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग चाहिए और उद्योग के लिए जमीन, बिजली, कनेक्टिविटी और कानून का राज जरूरी है। सोचिए, जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का रहा है, वो किसी उद्योग को जमीन देंगे क्या? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वो बिजली दे पाएंगे क्या? जिन्होंने रेल को लूटा, वो कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? जिन्होंने भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़े, वो कानून का राज ला सकते हैं क्या?” प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार ने भाजपा–एनडीए के सुशासन का अनुभव किया है और आज वही बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने गर्व से बताया कि आज राज्य में रेल के इंजन बन रहे हैं, डेयरी उद्योग फल-फूल रहा है और बिहार का मखाना दुनिया भर में जा रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में लालू प्रसाद यादव के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि जंगलराज के दिनों में अपराधियों का भय चरम पर था। मुजफ्फरपुर के लोग 2001 के ‘गोलू अपहरण कांड’ को कभी नहीं भूल सकते। दिन-दहाड़े स्कूल जाते बच्चे का अपहरण हुआ, फिरौती मांगी गई और जब पैसे नहीं मिले तो उस मासूम की हत्या कर दी गई। यही था राजद का असली चेहरा। उन्होंने कहा कि उस दौर में राजद शासन में करीब 35 से 40 हजार अपहरण हुए थे।
बिहार के छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि बिहार में कांग्रेस पार्टी राजद का ज्यादा से ज्यादा नुकसान चाहती है। इसलिए उसने बिहार के चुनाव प्रचार में ‘बिहार विरोधी नेता’ को उतारा है। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के कई नेताओं के बिहार की जनता को लेकर दिए बयानों को भी याद दिलाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “लालटेन (राजद) हो, पंजा वाले (कांग्रेस) हो या इंडी गठबंधन के साथी, ये लोग बिहार और बिहारियों का अपमान करते हैं।” प्रधानमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस के नेता बिहारियों को गालियां देते हैं। तमिलनाडु में डीएमके के लोग बिहार के मेहनतकश लोगों को प्रताड़ित करते हैं। लालू प्रसाद यादव की पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इतना सब कुछ हो रहा है, इस पर राजद को सांप सूंघ जाता है।”
छपरा की रैली में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि इस बार चुनाव में कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी हैं। कांग्रेस के जिन लोगों ने बिहार की जनता को गालियां दीं, उन लोगों को पार्टी ने बिहार में चुनाव प्रचार के लिए बुला लिया है। उन्होंने कहा, “यह सब कुछ अचानक नहीं हुआ है। यह बिहार के चुनाव में कांग्रेस की सोची-समझी साजिश के तहत हुआ है। कांग्रेस चाहती है कि राजद का ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो। इसलिए कांग्रेस बिहार विरोधियों को बिहार में प्रचार के लिए ला रही है। यह उदाहरण है कि बिहार में राजद-कांग्रेस की लड़ाई कितनी बड़ी होती जा रही है।”
पीएम मोदी ने बिहार में पहली बार वोट करने वाले नौजवानों से कहा, “आपको अपने वोट की कीमत पहचाननी है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपके माता-पिता के एक वोट ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई और बिहार को सुशासन की ओर ले गए। ये आपके पिताजी और माताजी के वोट की ताकत थी, अब बारी आपकी है। अब आपके एक वोट से सुशासन को समृद्धि में बदलने का समय है।”
उन्होंने कहा, “बिहार के नौजवानों, मैं आज आपको एक गारंटी देता हूं, ‘आपका सपना ही मेरा संकल्प है’। नरेंद्र मोदी और नीतीश आपके सपनों को पूरा करने में जुटे हैं। बिहार में सुशासन से समृद्धि की यात्रा अनवरत चलती रहे, इसके लिए भाजपा-एनडीए के इन सभी साथियों का विधानसभा जाना जरूरी है। इसलिए मैं इन सभी के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आपके पास आया हूं।” उन्होंने रोजगार योजना की चर्चा करते हुए कहा कि जिसे कोई नहीं पूछता है, उसे मोदी पूजता है। उन्होंने कहा कि बिहार अब रुकेगा नहीं, बिहार तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगा। इससे पहले उन्होंने मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved