img-fluid

IndW vs SAW: मैच में 412 रन बने, फिर भी नहीं लगा कोई शतक… T20 इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

December 29, 2025

नई दिल्ली। इंडिया वर्सेस श्रीलंका चौथे टी20 मैच (India vs Sri Lanka fourth T20 match) के दौरान एक ऐसा कारनामा हुआ, जो वुमेंस टी20 क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुआ। भारत (India) ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए अपने टी20 क्रिकेट के इतिहास का 221 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इस दौरान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 80 तो शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने 79 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस स्कोर का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 ही रन बना सकी। श्रीलंका के लिए कप्तान चमीरा अट्टापट्टू ने 53 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। दोनों टीमों ने मिलकर इस मैच में 412 रन बनाए, मगर किसी बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा।


WT20I क्रिकेट के इतिहास का यह दोनों टीमों का मिलाकर सबसे बड़ा स्कोर है, जब किसी बैटर ने शतक ना जड़ा हो। जब इतने रन टी20 में बनते हैं तो कोई एक ना एक तो बैटर शतक जड़ता है, मगर इस मैच के दौरान ऐसा नहीं हुआ। वहीं एक्सट्रा रन हटा भी दिए जाए तो भी यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है। श्रीलंका ने 6 तो भारत ने 11 अतिरिक्त रन दिए थे। जिसमें वाइड, नो, लेग बाय और बाय जैसे रन शामिल होते हैं। हैरानी की बात यह है कि यह सभी रन भारतीय सरजमीं पर आए हैं।

 

एक मैच में बिना सेंचुरी के बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा रन (महिला T20I)
395 – IND बनाम SL तिरुवनंतपुरम में, आज
356 – IND बनाम AUS मुंबई में, 2022
356 – IND बनाम WI मुंबई में, 2024
354 – IND बनाम AUS मुंबई में, 2022
350 – IND बनाम SA चेन्नई में, 2024

बात मैच की करें तो, इस बार टॉस का सिक्का श्रीलंकाई कप्तान की झोली में गिरा और उन्होंने तुरंत गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने पारी की शुरुआत से ही उनके इस फैसले को गलत साबित किया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की रिकॉर्ड पार्टनरशिप ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने 15.2 ओवर में 162 रन जोड़े। इसके बाद नंबर-3 पर आईं ऋचा घोष ने 16 गेंदों पर 40 रन बनाकर श्रीलंका को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 16 रनों की नाबाद पारी खेली।

222 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना सकी। कप्तान चमीरा अट्टापट्टू ने 52 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।

Share:

  • सलमान खान की फीस बनी चर्चा का विषय, गोविंदा और चित्रांगदा को मिली कम रकम?

    Mon Dec 29 , 2025
    नई दिल्ली। सलमान खान(Salman Khan) के 60 वें जन्मदिन पर उनकी फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर शेयर किया गया था। इस टीजर में एक्टर को एक आर्मी ऑफिस(Army officer) के किरदार में देखा गया, बैकग्राउंड में जबरदस्त देशभक्ति म्यूजिक (patriotic music)के साथ दमदार डायलॉग(Powerful dialogues) था। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट (release […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved