img-fluid

बिहार में इंडी गठबंधन की वापसी होगी – महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा

July 04, 2025


पटना । महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा (Women Congress President Alka Lamba) ने कहा कि इंडी गठबंधन (Indy Alliance) की बिहार में वापसी होगी (Will return in Bihar) । अलका लांबा ने ‘आप’ को भाजपा की बी-टीम बताया और कहा कि दिल्ली ने उन्हें नकार दिया और अब वे बिहार आकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं।

बिहार की राजधानी पटना पहुंची अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “वे (अरविंद केजरीवाल) भाजपा की बी-टीम का हिस्सा हैं। दिल्ली में बर्बाद हो गए, वहां अपना चुनाव हार गए, और जब दिल्ली ने उन्हें नकार दिया है तो वे बिहार आकर चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं।” आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार में विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ेगी।

अलका लांबा ने बिहार सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बिहार में जबरदस्त अशांति है। जुलाई में होने वाला विधानसभा सत्र एनडीए सरकार का आखिरी सत्र होगा और बिहार में इंडी गठबंधन की वापसी होगी। आज भी अन्याय और अत्याचार जारी है। नाबालिग दलित लड़कियों के साथ बलात्कार के मामले अनसुने हैं और पटना के एक अस्पताल के बाहर समय पर इलाज न मिलने के कारण 9 साल की दलित लड़की की मौत हो गई। इन मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे और उन्हें जवाब देना होगा।” अलका लांबा ने बिहार दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा शीर्ष नेतृत्व पटना के दौरे पर है। आज और कल दो दिन तक अलग-अलग मुद्दों पर बात की जाएगी।

बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा बिहार दौरे पर आई हैं। अपने इस दौरे पर वे बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारिणी के साथ बैठक करेंगी, साथ ही वे महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ‘उड़ान प्रोजेक्ट’ की समीक्षा करेंगी और बिहार चुनाव के मद्देनजर अलका लांबा पर्यवेक्षकों के साथ संवाद करेंगी।

Share:

  • भारतीय नौसेना की सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया बन गई हैं नेवल एविएशन की पहली महिला फाइटर पायलट

    Fri Jul 4 , 2025
    नई दिल्ली । भारतीय नौसेना की सब लेफ्टिनेंट आस्था पूनिया (Indian Navy’s Sub Lieutenant Aastha Poonia) नेवल एविएशन की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं (Has become the First Female Fighter Pilot of Naval Aviation) । यानी वह अब नौसेना के फाइटर प्लेन उड़ाने वाली पहली महिला बन गई हैं । विशेषज्ञों का मानना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved