img-fluid

17 जिलों में Infection दर पांच प्रतिशत से नीचे

May 22, 2021

  • 10 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में 31 तक सख्ती
  • 1 जून से प्रदेश भर में एक साथ शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया

भोपाल। प्रदेश में कोरोना (Corona) की संक्रमण (Infection) दज तेजी से घट रही है। सरकारी आंकड़ों में संक्रमण (Infection) घटने की यही रफ्तार रही तो 31 मई तक प्रदेश में कोरोना (Corona) की संक्रमण (Infection) दर 1-2 प्रतिशत रह जाएगी। इसके बाद 1 जून से अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि मौजूदा स्थिति में 17 जिलों में कोरोना (Corona) की संक्रमण (Infection) दर 5 प्रतिशत से नीचे आ चुकी है। राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal), रीवा (Rewa), ग्वालियर (Gwalior), अनूपपुर (Anuppur) ऐसे जिले हैं, जहां संक्रमण (Infection) दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है। इन जिलों में 31 मई तक कफ्र्यू में सख्ती बढ़ाई गई है। जिससे संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे पहुंच जाए। कोरोना (Corona) को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की जो गाइडलाइन (Guidline) तय है, उसके अनुसार कोरोना (Corona) की संक्रमण दर 5 प्रतिशत से नीचे आने पर लॉकडाउन (Lockdown) हटाया जा सकता है या फिर ढील दी जा सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मई के अंत तक प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी (Corona positivity) शून्य करना है, जिससे अगले माह से प्रदेश में जन-जीवन सामान्य कर सकें तथा काम धंधे चालू हो सकें। प्रदेश के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एग्रेसिव टेस्टिंग (Aggressive testing) करें। कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग (Contract tracing) करें तथा माइक्रो कंटनमेंट जोन (Micro Containment Zone) बनाएं। कोरोना के एक-एक मरीज को ढूंढ़ निकालें, उसका इलाज करें तथा कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को पूरी तरत समाप्त करें।

  • 8 प्रतिशत रह गई प्रदेश में संक्रमण दर: शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 4384 नए प्रकरण आए हैं। पिछले 24 घंटों में 9405 मरीज स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव प्रकरणों की संख्या 67625 है। प्रदेश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी 8.2 प्रतिशत है तथा शुक्रवार की पॉजिविटी 5.6 प्रतिशत है। साप्ताहिक नए प्रकरणों की संख्या 40 हजार 411 है।
  • 10 जिलों में 100 से अधिक प्रकरण: प्रदेश के 10 जिलों में 100 से अधिक प्रकरण हैं। इंदौर में 937, भोपाल में 609, जबलपुर में 279, रीवा में 148, रतलाम में 146, उज्जैन में 127, अनूपपुर में 126, शिवपुरी में 114, सागर में 110 तथा ग्वालियर में 105 नए प्रकरण आए हैं।
  • 5 जिलों में संक्रमण दर ज्यादा: प्रदेश के 5 जिलों में ही 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी है। सर्वाधिक भोपाल जिले में 15 प्रतिशत, इंदौर में 13 प्रतिशत रीवा में 13 प्रतिशत, उज्जैन में 12 प्रतिशत तथा अनूपपुर जिले में 11 प्रतिशत पॉजिटिविटी है।
  • 17 जिलों में 5त्न व कम पॉजिटिविटी: प्रदेश के 17 जिलों छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया, मुरैना, गुना, श्योपुर, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, हरदा, भिंड, बुरहानपुर, मंडला, झाबुआ, निवाड़ी अलीराजपुर, खंडवा तथा बड़वानी में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशतसे कम है।

अब उद्योगों को मिलेगी ऑक्सीजन
पिछले महीने कोरेाना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन का भारी संकट था, लेकिन अब पॉजिटिविटी दर कम होने के साथ ही ऑक्सीजन की मांग भी घटने लगी है। ऐसे में अब ऑक्सीजन उद्योगों को मिलना शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की अतिरिक्त उपलब्धता हो गई है, अत: उपलब्ध ऑक्सीजन की 10 प्रतिशत ऑक्सीजन उद्योगों के उपयोग के लिए दी जाए।

Share:

  • तुर्की में वॉट्सऐप प्राइवेसी को लेकर मचा बवाल, कंपनी ने कहीं ये बात

    Sat May 22 , 2021
    डेस्‍क। मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने शुक्रवार को कहा कि वह अभी भी तुर्की में अपडेट के रोलआउट पर चर्चा कर रहा है, जबकि तुर्की के कॉम्पिटिशन बोर्ड के एक बयान में कहा गया है कि अपडेट जारी नहीं किया जाएगा। वॉट्सऐप ने कहा है कि, ऐसा नहीं है कि हम तुर्की में अपने अपडेट को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved