
कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने आतंकियों (Terrorists) के घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. केरन सेक्टर में रविवार (28 सितंबर) को घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकी सुरक्षाबलों की फायरिंग में मारे गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि आतंकवादियों का एक समूह नियंत्रण रेखा (LoC) पार करने की कोशिश कर रहा था. सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्रवाई की और गोलीबारी के दौरान दो आतंकी ढेर हो गए.
मारे गए आतंकवादियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि ये आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. उनकी पहचान और संगठन का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. हैदर चौकी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि किसी और आतंकी की मौजूदगी की पुष्टि हो सके. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ स्थल के आसपास लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved