img-fluid

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में घुसपैठ नाकाम, भारतीय सेना ने 2 आतंकी को मार गिराया

September 09, 2024

नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)के राजौरी में सेना (Army in Rajouri)ने आतंकियों की घुसपैठ (infiltration of terrorists)को नाकाम(Failed) कर दिया है। यहां एलओसी पर घुसने की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है। जानकारी के अनुसार, गोलीबारी नौशेरा के लाम सेक्टर में रविवार रात शुरू हुई थी। सेना ने जानकारी दी है कि अभी बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सेना के अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी दी कि जवानों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। नौशेरा के लाम सेक्टर में रविवार देर रात गोलीबारी शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है क्योंकि संदेह है कि गोलीबारी में कुछ और आतंकियों के मारे जाने की संभावना है।

अंधेरे की आड़ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम


अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा की सुरक्षा कर रहे सेना के जवानों ने अंधेरे की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की हरकत को भांप लिया और उन्हें चुनौती दी। जिसके बाद सेना और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि सुबह की पहली रोशनी के साथ इलाके में तलाशी अभियान शुरू हो गया है। इलाके पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सेना को आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इन दिनों चुनावी माहौल है। यहां 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होना है। 18 सितंबर को पहले चरण में 24 सीट, दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 सीट और तीसरे चरण में 1 अक्टूबर को 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं, 8 अक्टूबर मतगणना होनी है।

Share:

  • हरदा : जिसे परिवार वाले 11 साल से समझ रहे थे मरा, वह किन्नरों के साथ मिला, जानिए पूरा मामला

    Mon Sep 9 , 2024
    हरदा । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) में एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां परिवार ने जिसको मृत बताया वह 11 साल बाद किन्नर की टोली में किन्नर (Transgender) रूप में दिल्ली में मिला। हरदा पुलिस युवक को दिल्ली से ढूंढकर हरदा लेकर पहुंची और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया। पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved