
आज के इस आधुनिक टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में स्मार्टफोन निर्माता कंपनिया एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ लांच कर रही है । आज हम आपको बताने जा रहें एक ऐसे ही शानदार स्मार्टफोन के बारें में जो बेहतरीन फीचर्स के साथ भारत में लांच हुआअ है । Infini x Zero 8i दमदार स्मार्टफोन को भारत में शानदार फीचर्स के साथ लांच कर दिया है । इस स्मार्टफोन 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ-साथ 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है। Infinix Zero 8i एक बार चार्ज करने पर 49 घंटे तक 4 जी टॉक टाइम देने का दावा करता है।
Infinix Zero 8i की कीमत
आपको जानकारी के लिए बता दें कि Infinix Zero 8i को पाकिस्तान में PKR 34,999 (लगभग 16,300 रुपये) में उसी 8GB RAM + 128GB स्टोरेज संस्करण के लिए लॉन्च किया गया था । Infinix Zero 8i की भारत में कीमत सिंगल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 14,999 रूपयें हैं । मूल्य सीमित अवधि के लिए लागू होता है, और फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 18,999 रूपये की कीमत पर उपलब्ध हो सकता है डायमंड और ब्लैक डायमंड कलर ऑप्शन में आता है। यह 9 दिसंबर से फ्लिपकार्ट के माध्यम से देश में बिक्री पर जाएगा।
Infinix Zero 8i के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) इनफिनिक्स जीरो 8 आई एंड्रॉयड 10 पर एक्सओएस 7 के साथ शीर्ष पर चलता है। इसमें 6.85 इंच का फुल-एचडी + (1,080×2,460 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले 20.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 90.1 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ है। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ भी आता है। इसमें DTS-HD सराउंड साउंड भी शामिल है। हुड के तहत, Infinix Zero 8i में एक ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T SoC है, जिसे 8GB RAM के साथ जोड़ा गया है। ।
Infinix Zero 8i 128GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है जिसे के माध्यम से माइक्रोएसडी कार्ड (256GB तक) के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है । कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 a / b / g / n, ब्लूटूथ v5.0, GPS / A-GPS और एक USB टाइप- C पोर्ट शामिल हैं। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। बोर्ड पर अन्य सेंसर में एक एक्सीलरोमीटर, परिवेश प्रकाश, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक निकटता सेंसर शामिल हैं।
Infinix Zero 8i के बैटरी व कैमरा फीचर्स
सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Infinix Zero 8i एक दोहरी सेल्फी कैमरा सेटअप प्रदान करता है। यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर एफ / 1.79 लेंस और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होता है। यह 16-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ आता है जिसमें f / 2.0 लेंस होता है, साथ ही इसमें अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर होता है। Infinix ने Zero 8i पर 4,500mAh की बैटरी दी है। यह 33W फास्ट चार्जिंग का समर्थन करता है और एक पावर मैराथन सुविधा के साथ काम करता है जिसमें बैटरी जीवन को 25 प्रतिशत तक बढ़ाने का दावा किया जाता है। इसके अलावा, फोन 168.74×76.08×9.07mm है और इसका वजन 210.5 ग्राम है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved