
नई दिल्ली। आईएएनएस-सीवोटर सर्वे (IANS- CVoter Survey) के अनुसार, भारतीय परिवार बढ़ते खर्चों से परेशान नजर आ रहे हैं, भले ही आय या तो कम हो गई है या पिछले एक साल से स्थिर बनी हुई है। यह 4 राज्यों – असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल – और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में आईएएनएस की ओर से सीवोटर द्वारा किए गए एक विशेष सर्वे के दौरान सामने आया, जहां 2021 में विधानसभा चुनाव (2021 Assembly Elections) हुए थे। लोगों से कई मुद्दों पर कई सवाल पूछे गए, जिन्होंने देश के सामने आने वाली सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों(economic challenges) पर राय दी।
दक्षिण के मतदाता क्या कहते हैं
दक्षिण के मतदाताओं ने समान भावनाओं को साझा किया। केरल में, 39 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत आय में कमी आई है, जबकि परिवार के खर्चे बढ़ गए हैं, जबकि 34 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने दावा किया कि आय स्थिर बनी हुई है, जबकि खर्च बढ़ गया है। तमिलनाडु में, 39 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि खर्च बढ़ गया है, जबकि व्यक्तिगत आय कम हो गई है। अन्य 35 प्रतिशत ने कहा कि व्यक्तिगत आय स्थिर रही, जबकि परिवार का खर्च बढ़ गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved