img-fluid

भारतीय परिवारों के लिए मुसीबत बन रही महंगाई, चार राज्‍यों के सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा

May 21, 2022


नई दिल्ली। आईएएनएस-सीवोटर सर्वे (IANS- CVoter Survey) के अनुसार, भारतीय परिवार बढ़ते खर्चों से परेशान नजर आ रहे हैं, भले ही आय या तो कम हो गई है या पिछले एक साल से स्थिर बनी हुई है। यह 4 राज्यों – असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल – और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में आईएएनएस की ओर से सीवोटर द्वारा किए गए एक विशेष सर्वे के दौरान सामने आया, जहां 2021 में विधानसभा चुनाव (2021 Assembly Elections) हुए थे। लोगों से कई मुद्दों पर कई सवाल पूछे गए, जिन्होंने देश के सामने आने वाली सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियों(economic challenges) पर राय दी।



2021 के चुनाव के बाद खराब हुई वित्तीय स्थिति
राज्य सरकारों और मुख्यमंत्रियों (chief ministers) ने प्रदर्शन रेटिंग पर काफी अच्छा स्कोर किया है। आम मतदाता का मानना है कि 2021 में चुनाव होने के बाद से उनके परिवारों की वित्तीय स्थिति खराब हो गई है। असम में, करीब 51 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि परिवार का खर्च बढ़ गया है, जबकि आय वास्तव में कम हो गई है। एक अन्य 19 प्रतिशत ने माना कि परिवार की आय स्थिर बनी हुई है, लेकिन खर्च बढ़ गया है। अन्य राज्यों में कहानी बहुत अलग नहीं है, जहां 2021 में चुनाव हुए थे। पश्चिम बंगाल(West Bengal) में पड़ोसी असम में, उत्तरदाताओं में से 46.5 प्रतिशत ने कहा कि पिछले एक साल में पारिवारिक आय कम हो गई है, जबकि खर्च बढ़ गया है। अन्य 31.5 प्रतिशत ने दावा किया कि पारिवारिक आय स्थिर बनी हुई है, जबकि खर्च बढ़ गया है।

दक्षिण के मतदाता क्या कहते हैं
दक्षिण के मतदाताओं ने समान भावनाओं को साझा किया। केरल में, 39 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत आय में कमी आई है, जबकि परिवार के खर्चे बढ़ गए हैं, जबकि 34 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने दावा किया कि आय स्थिर बनी हुई है, जबकि खर्च बढ़ गया है। तमिलनाडु में, 39 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने कहा कि खर्च बढ़ गया है, जबकि व्यक्तिगत आय कम हो गई है। अन्य 35 प्रतिशत ने कहा कि व्यक्तिगत आय स्थिर रही, जबकि परिवार का खर्च बढ़ गया है।

Share:

  • सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद रामपुर पहुंचे आजम खान, बोले- 'मुझे मिल रही एनकाउंटर की धमकी'

    Sat May 21 , 2022
    लखनऊ । सपा नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) सीतापुर की जेल (Sitapur Jail) से बाहर आने के बाद पहली बार मीडिया से रामपुर में मुखातिब हुए तो उनका अंदाज वही था जिसके लिए वो जाने जाते हैं. उन्होंने पुराने अंदाज में कहा, ‘ मुझे इतना करोना हुआ, मैं तब भी नहीं मरा, मेरे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved