
लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि महंगाई से आम जनता कराह रही है, उसका जीना मुहाल हो गया है। रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल साग-सब्जी और दलहन में 30-40 फीसदी का उछाल आया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी जो तीन नए कानून बनाए हैं, वो पूरी तरह से पूंजीपतियों और बिचैलियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनवाए गए हैं। उसका सीधा असर आम जनता पर पड़ना शुरू हो गया है। आवश्यक वस्तु अधिनियम की सूची से खाद्य पदार्थ और अनाज, तेल, दलहन, आलू-प्याज जैसी आवश्यक जरुरत की वस्तुओं की काला बाजारी शुरू हो गयी है। परिणामस्वरुप इन वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे हैं और आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि सारी दालें 100 रुपये से ऊपर 120 से 150 रुपये में बिक रही हैं। खाद्य तेल के दाम भी आम आदमी की पहुंच से बाहर और पहले के मुकाबले 30 से 50 रुपये अधिक हैं। प्याज 80 से 100 रुपये किलोग्राम की दर से मिला रहा है। आलू 40 से 45 रुपये प्रति किलो और नया आलू 60 रुपये किलो की दर से मिल रहा है। जबकि सरकार ने खुद स्वीकार किया था की किसानों से आलू 475 रुपये क्विंटल खरीदा गया था। बाकी रुपये सरकार समर्थक बिचैलिये आम आदमी से मुनाफाखोरी के रूप वसूल रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह महंगाई सरकार जनित है। कोरोना महामारी के चलते जहां आम जनता आर्थिक रूप से टूटी हुयी है, एक-एक पैसे जोड़ कर जैसे-तैसे घर चला रहा है ऐसे में सरकार जनित कमर तोड़ महंगाई जिसमे पूंजीपतियों और धन्नासेठो को आवश्यक वस्तुओं का कानून बना कर जमाखोरी करने और जनता को लूटने की खुली छूट दी हुई है।
अजय लल्लू ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि अपने मित्र पूंजीपतियों और धन्नासेठों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अवश्यक वस्तु की महंगाई पर प्रभावी अंकुश लगाये और उसे नियंत्रण में लाये जिससे चीजे आम आदमी की पहुंच में आए। अन्यथा कांग्रेस पार्टी महंगाई के खिलाफ सरकार के विरुद्ध उपचुनाव के बाद व्यापक प्रदेशव्यापी आन्दोलन चलने को बाध्य होगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved