मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की एक झलक पाने के लिए उनके दीवाने फैंस अतरंगी तरीके अपनाते रहते हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही किया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शुभम प्रजापत (Influencer Shubham Prajapati) ने। शुभम ने शाहरुख खान के घर की सिक्योरिटी टेस्ट करने और यह जांचने के लिए कि क्या वह जोमैटो डिलीवरी वाले बनकर शाहरुख खान के घर में घुस सकते हैं, एक छोटा सा प्रयोग किया। सोशल मीडिया पर दर्शकों को एक मजेदार प्रयोग देखने को मिल गया जिसे लोगों ने काफी एन्जॉय किया। लेकिन क्या शुभम शाहरुख खान के घर में घुस पाए? जानिए पूरा किस्सा।
दिल में जागी SRK से मिलने की उम्मीद
पीठ पर डिलीवरी बैग टांगकर वह पूरे आत्मविश्वास के साथ मन्नत के गेट की तरफ बढ़ते हैं, वहां जाकर शुभम सिक्योरिटी गार्ड से कहते हैं कि वह एक कोल्ड कॉफी डिलीवर करने आए हैं। आगे के गेट पर खड़ा सिक्योरिटी गार्ड उन्हें मना कर देता है और उसे बताता है कि वह पीछे के सीक्रेट दरवाजे से कॉफी लेकर जाए, जो कि खास तौर पर इस तरह की एंट्रीज के लिए बनाया गया है। शुभम को थोड़ी उम्मीद जगती है और वह उत्साहित होकर पीछे के दरवाजे के तरफ बढ़ने लगा।
गार्ड के सामने खुल गई शुभम की पोल
शुभम को लगता है कि शायद वह शाहरुख खान से आमने-सामने मिल पाएंगे, लेकिन पीछे के सीक्रेट दरवाजे पर दूसरा गार्ड उनसे सवाल करता है। शुभम कहते हैं कि वह कॉफी डिलीवर करने आए हैं जो शायद किसी ने उनके लिए गिफ्ट के तौर पर ऑर्डर की होगी। गार्ड उस शख्स को कॉल लगाने को कहता है जिसने कॉफी ऑर्डर की है, लेकिन यहीं से उनका प्लान फ्लॉप होना शुरू हो जाता है। गार्ड का रिएक्शन इस वीडियो में देखने लायक है। वह शुभम की पोल खुलती देख कहते हैं- एक फोन करेगा तो पूरा कॉफी वाला नाचेगा उसके आगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved