ग्वालियर (Gwalior)। अनुपयोगी एवं खुले नलकूपों व बोरवेल (open tube wells and borewells) में छोटे बच्चों के गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान (Ruchika Chauhan) द्वारा नगर निगम ग्वालियर (Gwalior) सहित जिले के सभी नगरीय निकाय व जनपद पंचायत स्तर पर समितियाँ गठित की गई हैं। साथ ही खुले बोर, नलकूपों व कुओं की जानकारी लेने के लिये कंट्रोल रूम भी गठित किए गए हैं। इन कंट्रोल रूम पर अब तक 150 खुले नलकूपों की जानकारी प्राप्त हुई है। इन खुले नलकूपों को भरने का काम जारी है। यह जानकारी गुरुवार को हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी।इन दोनों कंट्रोल रूमों में दूरभाष व वॉट्सएप इत्यादि के माध्यम से आम जन से खुले नलकूपों व कुँओं के संबंध में प्राप्त सूचनाओं व शिकायतों की जानकारी कंट्रोल रूम प्रभारी प्रतिदिन संकलित कर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड ग्वालियर को उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यपालन यंत्री द्वारा संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर इन समस्याओं व शिकायतों का निराकरण कराया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved