img-fluid

दिल्ली जा रहे प्‍लेन में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, श्रीनगर में रोकी गई उड़ान

April 19, 2022

श्रीनगर । दिल्ली जा रहे गो एयर (go air) के एक विमान (plane) में बम (bomb) होने की सूचना मिलने के बाद श्रीनगर हवाई अड्डे (Srinagar Airport) पर उसे रोक दिया गया। हालांकि विमान की तलाशी में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं बरामद हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से यह फोन कॉल आई थी। उसके बाद से फोन का नंबर बंद आ रहा है।


अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से आया गो एयरलाइंस का विमान श्रीनगर हवाई अड्डे से वापसी के लिए तैयार था तभी एक निजी एयरलाइंस मैनेजर के पास फोन आया कि उस विमान के अंदर बम रखा हुआ है। तत्काल इसकी सूचना संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को दी गई और विमान को रोक कर उसकी तलाशी ली गई।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि अभी तक कुछ नहीं मिला है। यह फर्जी कॉल दिल्ली से था, अब वह नंबर बंद आ रहा है। हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन सुचारु रूप से चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मालूम हो कि इस सीजन में बड़ी संख्या में पर्यटकों के कश्मीर घाटी आने के कारण बड़ी संख्या में उड़ानें हवाई अड्डे पर पहुंच रही हैं।

Share:

  • खरगोन हिंसा: पहले मकान गिराया, अब नया देने की पेशकश, जानिए क्या है मामला..

    Tue Apr 19 , 2022
    खरगोन । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हिंसा प्रभावित खरगोन (Khargone) शहर में अधिकारियों ने एक बुजुर्ग महिला (Woman) को एक घर की पेशकश की है. इस महिला का घर प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत बनाया गया था, लेकिन दंगे के संदिग्ध आरोपियों की संपत्तियों के खिलाफ जिला प्रशासन के तोड़फोड़ अभियान में इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved