img-fluid

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट आई, जानिए कैसे मची भगदड़

February 16, 2025

नई दिल्ली: शनिवार 15 फरवरी की रात कुछ लोगों के लिए काल बनकर आई. ये वो तारीख है जिसे शायद कोई नहीं भूल सकेगा. एक हादसे ने कई घरों को तबाह कर दिया. शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) में मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत (18 people died in the stampede) हो गई, वहीं करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. इस घटना से हड़कंप मच गया. इस घटना की रेल मंत्रालय ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है. इस बीच हादसे को लेकर रेल मंत्रालय की शुरुआती जांच रिपोर्ट सामने आई है. रेलवे ने माना प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा की गई थी.

रिपोर्ट के मुताबिक महाकुंभ के लिए अप्रत्याशित भीड़ आ रही है. इसलिए कई स्पेशल ट्रेनोंं की व्यवस्था पिछले कई दिनों से की गई है. कल 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दुखद घटना घटी. रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म 14 पर आने वाली थी. महाकुंभ जाने के लिए यात्री प्लेटफॉर्मपर इंतजार कर रहे थे. गाड़ी आने में अभी कुछ देरी थी. इसी बीच प्लेटफॉर्म 12 पर स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई. इसी दौरान प्लेटफॉर्म 14 सेयात्री प्लेटफॉर्म 12 की तरफ जाने लगे. इससे सीढ़ियों पर भगदड़ मची और दर्दनाक हादसा हुआ.


इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया था. उन्होंने कहा था कि रेलवे द्वारा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए है. बताया जा रहा है कि हादसे की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो इसकी जांच कर रही है. वहीं जल्द ही एक विस्तृत आधिकारिक रिपोर्ट जारी की जाएगी.

वहीं हादसे में जख्मी लोगों का दिल्ली के लेडी हार्डिंग और LNJP अस्पताल में चल रहा है. लोकनायक अस्पताल में इमरजेंसी विभाग की प्रमुख डॉक्टर रितु सक्सेना के मुताबिक घटना में 18 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि हादसे में जो लोग जख्मी हुए थे उनका इलाज किया जा रहा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अस्पताल के डॉक्टर से मौजूदा हालात का जायजा लिया. नड्डा ने फोन पर अस्पताल के डॉक्टर से बात की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 पर हुआ.मरने वालों में ज्यादातर लोग बिहार और दिल्ली के रहने वाले हैं. बिहार के 9, दिल्ली के 8 और हरियाणा के 1 व्यक्ति की मौत हुई है. इनमें ज्यादार महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. वहीं नॉर्दर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने हादसे की प्रारंभिक वजह बताई है.

उन्होंने कहा कि जिस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यह दुखद घटना घटी उस समय प्लेटफार्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफार्म नंबर 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थी. इसी दौरान 14 और 15 नंबर प्लेटफार्म के बीच सीढ़ियों पर यात्री के फिसल कर गिरने से पीछे के कई यात्री उनके चपेट में आ गए और यह दुखद घटना घटित हुई.

Share:

  • रेलवे की लापरवाही के कारण हुआ नई दिल्ली स्टेशन पर दुर्भाग्यपूर्ण हादसा - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

    Sun Feb 16 , 2025
    पटना । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) ने कहा कि रेलवे की लापरवाही के कारण (Due to negligence of Railways) नई दिल्ली स्टेशन पर दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ (Unfortunate accident at New Delhi Station happened) । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर राजद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved