img-fluid

सड़क पार करते समय मासूम को हार्वेस्टर ने रौंदा

September 23, 2024

  • लापरवाही से वाहन चलाते हुए चालक ने बच्ची पर पहिया चढ़ा दिया-चालक वाहन छोड़कर भागा-पुलिस तलाश में जुटी

उज्जैन। भाटपचलाना के समीप ग्राम रूनिजा में कल देर शाम गंभीर हादसा हो गया जिसमें 5 साल की मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। बच्ची घर से निकलकर रोड पार कर रही थी, इसी दौरान हार्वेस्टर लेकर आए वाहन चालक ने उसे बुरी तरह रांैद डाला। पहले आगे का पहिया बालिका पर चढ़ा और पीछे का पहिया भी चढ़ गया। बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हार्वेस्टर चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।


भाटपचलाना थाना पुलिस ने बताया कि घटना कल देर शाम रूनिजा में हुई। यहाँ स्थित गजनीखेड़ा निवासी मोहनलाल पाटीदार की 5 वर्षीय बेटी वंशिका कल देर शाम घर से बाहर निकली और दौड़कर सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान तेज गति से आए हार्वेस्टर वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे बच्ची सड़क पर गिर गई और वाहन की गति तेज होने के कारण आगे का पहिया बालिका पर चढ़ गया और उसके बाद पिछले पहिये की भी चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी और हार्वेस्टर का घटना स्थल से कुछ मीटर की दूरी पर वाहन छोड़कर भाग निकला। सड़क पर बालिका का शव पड़ा हुुआ था और मौके पर आसपास के रहवासी सहित बालिका के परिजन आ गए थे। खबर मिलते ही भाटपचलाना थाना पुलिस मौके पर पहुँची और बालिका के शव को बरामद कर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने हार्वेस्टर वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। मृत बालिका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें बालिका रोड पार करते हुए नजर आ रही है और उसके बाद हार्वेस्टर की टक्कर से वह गिरी तथा पहियों के नीचे कुचला गई। घटना का पता चलने के बाद क्षेत्र में शोक छा गया था। पुलिस ने हार्वेस्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Share:

  • जयपुर बनेगा मेडिकल हब, भजनलाल सरकार तलाश रही मेडिसिटी की संभावनाएं

    Mon Sep 23 , 2024
    जयपुर: राजधानी जयपुर को मेडिकल हब के रूप में विकसित करने के लिए उच्च स्तर पर विचार चल रहा है. इसके लिए जयपुर के प्रतापनगर में मेडिसिटी बनाने की प्लानिंग की जा रही है. फिलहाल विभागीय स्तर पर चल रहे मंथन में मेडिसिटी की संभावनाओं को खंगालने के साथ ही प्राइवेट मेडिकल सेक्टर से भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved