img-fluid

महाराष्ट से अगवा मासूम छिंदवाड़ा में मिली, MP पुलिस ने 24 घंटे में सकुशल परिजनों को सौंपा

June 28, 2025

डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) के बदलापुर थाना क्षेत्र (Badalpur Police Station Area) से अगवा (Kidnapped) की गई 4 वर्षीय मासूम बच्ची (Innocent Girl Child) को छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara District) के उमरेठ सेयू पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर परिजनों को सौंप (Hand Over Relatives) दिया. इस मामले में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बड़ी राहत मिली.

छिंदवाड़ा एडिशनल एसपी ने बताया कि महाराष्ट्र के बदलापुर थाने में अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया था. जांच में सामने आया कि उमरेठ थाना क्षेत्र के मोरडोंगरी निवासी रंजीत उर्फ बिशनलाल धुर्वे (25वर्ष) उक्त मासूम को अपने साथ छिंदवाड़ा ले आया था. महाराष्ट्र पुलिस की सूचना पर उमरेठ पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपी के साथ बच्ची को बरामद कर लिया गया.


एडिशनल एसपी ने बताया कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि उसके साथ किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक कृत्य नहीं हुआ है. उमरेठ थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक नारायण और आरक्षक जगदीश धुर्वे की टीम ने इस पूरी कार्रवाई को समय पर अंजाम दिया.

आरोपी रंजीत का कहना है कि वह बदलापुर में मजदूरी करता था और बच्ची के परिवार को जानता था. वह श्रेया को घुमाने के लिए अपने साथ ले आया था और रास्ते में बच्ची के पिता को फोन कर जानकारी भी दी थी. अब आरोपी का बयान कितना सच है, यह महाराष्ट्र पुलिस की जांच का विषय है.

मामले में महाराष्ट्र पुलिस और छिंदवाड़ा के उमरेठ थाना पुलिस की तत्परता से बच्ची की सुरक्षित वापसी संभव हो सकी. गुरुवार को बच्ची और आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. इस त्वरित कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली है और स्थानीय स्तर पर पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना भी हो रही है.

Share:

  • 'My father used to say that I will become CJI, when the dream came true, he is no more', Chief Justice BR Gavai got emotional

    Sat Jun 28 , 2025
    Nagpur: Chief Justice of Supreme Court BR Gavai reached Nagpur on Saturday to attend the felicitation ceremony organized by Nagpur District Lawyers Association. During this, he became emotional remembering his father. He said, ‘My father always felt that one day I would become the Chief Justice of the Supreme Court. But today when that dream […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved