
भोपाल। विदेश से भोपाल आई पांच साल की एक बच्ची शुक्रवार सुबह घर से बाहर निकली और रास्ता भटक कर दूर निकल गई। इलाके में गश्त कर रही डायल 100 पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की नजर पड़ी तो बच्ची से पूछताछ की, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता पा रही थी। थाना प्रभारी ने बच्ची को पुलिस संरक्षण में लेकर आसपास तलाश कराया, जिसके बाद परिजन मिल गए। शाम को स्थानीय रहवासियों ने पुलिस कर्मियों और पायलेट का सम्मान किया।
थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि विदेश में रहने वाली एक महिला पिछले दिनों बच्चों के साथ भोपाल आई थी। शुक्रवार सुबह उनकी पांच साल की एक बच्ची घर के बाहर निकली। कालोनी में खेलते हुए वह गेट के बाहर निकल गई और किसी का उसकी तरफ ध्यान नहीं गया। सुबह करीब नौ बजे सिग्नेचर रेसीडेंसी के पास डायल 100 निकल रही थी। ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल नवीन त्रिपाठी और पायलेट संजू मीना की नजर पड़ी तो गाड़ी रोककर नीचे उतरे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved