
चेन्नई। रक्षा मंत्रालय ने नौसेना वायु स्टेशन आईएनएस राजली(INS Rajli), अरक्कोनम की परिधि से तीन किलोमीटर के दायरे (Radius) में आने वाले क्षेत्र को ‘नो फ्लाई जोन’ (No Fly Zone) घोषित किया है। व्यक्तियों और नागरिक एजेंसियों को बिना किसी पूर्व अनुमति के इन क्षेत्रों के भीतर किसी भी गैर-पारंपरिक हवाई वस्तुओं – ड्रोन, मानव रहित हवाई वाहन (UAV) को उड़ाने से प्रतिबंधित किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved