
कान्ह नदी के शुद्धिकरण व सिंहस्थ 2028 के दृष्टिगत सीवर उपचारण हेतु किया जा रहा है एसटीपी का निर्माण
साइट पर ऑफिस, स्टाफ कैंप स्थापित करने, लेबर व मशीनरी बढ़ाने एवं कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश
इंदौर । आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा अमृत 2 योजना के अंतर्गत सांवेर रोड (Sanwer Road) ग्राम धनखेड़ी में 80 एम एल डी सीवरेज ट्रीटमेंट (MLD Sewerage Treatment) प्लांट के स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया,कार्यपालन यंत्री श्री अश्विनी जनवदे, सहायक यंत्री व श्री अमित यादव उपयंत्री उपस्थित थे।

आयुक्त श्री यादव द्वारा अमृत 2.0 योजना पैकेज-1 के अंतर्गत धनखेड़ी में बनने वाले 80 एमएलडी एसटीपी स्थल का निरीक्षण किया गया। कान्ह नदी के शुद्धिकरण व सिंहस्थ 2028 के दृष्टिगत सीवर उपचारण हेतु एसटीपी का निर्माण किया जा रहा है।
आयुक्त श्री यादव द्वारा सिंहस्थ 2028 से पूर्व कार्य करने व अमृत की रैंकिंग में प्रभाव न पड़े इसको दृष्टिगत रखते हुए कार्य को समय सीमा में पूर्ण किए जाने, सीवर नेटवर्क का सर्वे सही तरह से किए जाने के निर्देश दिए।
ठेकेदार फर्म को साइट पर ऑफिस, स्टाफ कैंप स्थापित करने, लेबर व मशीनरी बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि कार्य समय सीमा में हो सके साथ ही कार्य की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए।
री यूज़ ट्रीटेड वाटर को सिंचाई हेतु उपयोग करने के लिए आस पास के किसानों का सर्वे करने के निर्देश दिए गए।
विदित हो कि कान्ह नदी के शुद्धिकरण व सिंहस्थ 2028 के दृष्टिगत सीवर उपचारण हेतु अमृत 2.0 योजना पैकेज-1 के अंतर्गत लागत राशि रुपए 281.3 करोड़ से धनखेड़ी में 80 एमएलडी एसटीपी प्लांट का निर्माण ओर 163 किलोमीटर सीवरेज लाइन नेटवर्क का कार्य होना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved