
जबलपुर। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने तिलवारा स्थित निगम की गौशाला का औचक निरीक्षण किया और वहां संरक्षित पशुधन के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने विशेष रूप से ठंड के मौसम को देखते हुए गौवंश को राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल लागू करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौवंश को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए तत्काल तिरपाल शेड का उपयोग किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने गौशाला परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के लिए हैलोजन लाइट और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि गौशाला में संरक्षित पशुओं की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नए शेड का होगा निर्माण
निरीक्षण में बताया गया कि तिलवारा गौशाला में वर्तमान में लगभग 1100 पशुधन संरक्षित हैं। इनकी बेहतर देखरेख और प्रबंधन के लिए निगमायुक्त ने जानकारी दी कि अतिरिक्त 500 पशुधन के लिए अलग से व्यवस्थित शेड का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। निगमायुक्त ने गौशाला परिसर को केवल पशुओं के लिए आश्रय स्थल तक ही सीमित न रखते हुए, इसे और अधिक आकर्षक बनाने तथा सौन्दर्यीकरण के कार्य कराने के भी संबंधितों को निर्देश दिए।
तिलवाराघाट का भी निरीक्षण, साफ-सफाई को लेकर दिए निर्देश
गौशाला के निरीक्षण के उपरांत निगमायुक्त ने तिलवाराघाट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को घाट परिसर में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था रखने और पवित्रता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर, सहायक अधीक्षक राजेन्द्र पटैल, संभागीय अधिकारी केके रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved