
डेस्क: मलेशिया (Malaysia) के पेनांग (Penang) में एक महिला (Women) की जिंदगी ऑनलाइन ऑर्डर (Online Order) करने के चक्कर में तबाह हो गई. वह Nyonya gao नाम की पारंपरिक मलेशियाई पेस्ट्री (Pastry) ऑर्डर करना चाहती थी. लेकिन ये उसके लिए किसी बुरे सपने जैसा साबित हुआ.
किसी वेरिफाईड फूड डिलीवरी एप से ऑर्डर करने की जगह महिला ने WhatsApp पर आए एक लिंक से पेस्ट्री ऑर्डर किया. किसी ने उसे एक लिंक भेजा था और कहा कि इस ऐप को डाउनलोड कर लो. इससे आसानी से पेस्ट्री ऑर्डर कर सकती हो. लेकिन ऐसा करते ही महिला कंगाल हो गई. उसके खाते से एक लाख से अधिक रुपए कट गए. इसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
महिला ने बिना सोचे-समझे व्हाट्सएप पर आए लिंक से ही ऐप इंस्टॉल कर कर लिया. कुछ ही देर में उसके बैंक अकाउंट से RM5,000 (मलेशियाई रिंग्गिट, जो भारतीय रुपयों में करीब 1 लाख 11 हजार बनता है) गायब हो गए. यह घटना इतनी चौंकाने वाली थी कि पेनांग के IPD Barat Daya कमर्शियल क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट के हेड ASP Devan Raman ने खुद पीड़िता से बातचीत करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में पीड़िता रोते हुए बताती है कि वह बस स्वादिष्ट Nyonya kuih खरीदना चाहती थी, लेकिन अब उसके पास ना पैसे बचे, ना सुकून. ASP Devan Raman ने कहा, “ऐसे स्कैम अब बहुत आम हो गए हैं. स्कैमर्स Facebook पर आकर्षक Nyonya pastries के ऐड्स डालते हैं, फिर WhatsApp पर संपर्क करते हैं और फेक ऐप डाउनलोड करवाते हैं. ऐप इंस्टॉल होते ही वे आपके फोन और बैंक डिटेल्स पर कंट्रोल कर लेते हैं.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved