
इंदौर। प्राणी संग्रहालय में आने वाले दिनों में नए मेहमान नजर आएंगे और कर्नाटक के जू से जंगली भैंसा और चार आस्ट्रीच लाए जाएंगे। बदले में इंदौर जू से टाइगर दिया जाएगा। जू में टाइगरों की संख्या अधिक होने के चलते अब टाइगरों को कुछ अन्य शहरों के जू में देने के लिए बातचीत चल रही है। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्र्राम के तहत कोई भी प्राणी संग्रहालय अपने यहां के वन्यप्राणियों को अन्य जू को देकर वहां से बदले में अन्य वन्यप्राणी ले सकता है और इस योजना के तहत अब तक जू में काफी वन्यप्राणियों को लाया जा चुका है। सबसे ज्यादा चर्चित मामला बिलासपुर से लाए गए सफेद टाइगर राजन का था।
दुर्लभ प्रजाति का यह शेर जू में कुछ दिन ही रहा और कोबरा के काटने से उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद से जू में सफेद टाइगर की कमी आज तक खल रही है। जू में सबसे ज्यादा देशी विदेशी परिंदें हैं और अब जो वन्यप्राणी जू में नहीं हैं, उन्हें यहां लाने की मशक्कत चल रही है। प्रभारी अधिकारी डॉ उत्तम यादव के मुताबिक कर्नाटक के सोमाको जू से चार आस्ट्रीच और जंगली भैंसा लाने की तैयारी है। बदले में इंदौर जू से टाइगर दिए जाएंगे। उनके मुताबिक इसके लिए विशेष वाहन से निगम की टीम टाइगर लेकर कर्नाटक जाएगी और वहां से नए मेहमाननों को लाएगी। आने वाले दिनों में टीम को रवाना किए जाने की तैयारी है, जबकि कुछ शहरों के जू के अधिकारियों से भी चर्चा चल रही है। कुछ और वन्यप्राणी यहां लाए जाने की तैयारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved