img-fluid

इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों पर दो माह में निर्णय लेने का निर्देश

January 26, 2021

 

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विद्युत विभाग मे सहायक ग्रेड तीन पद से इस्तीफा देने वाले सात कर्मियों की पुनर्वापसी की मांग पर नियुक्ति अधिकारी को दो माह मे निर्णय लेने का निर्देश दिया है। पुलिस उपनिरीक्षक पद पर नियुक्ति के बाद बिजली विभाग के इन सात कर्मचारियों के इस्तीफा देने के बाद प्रशिक्षण पर भेजा गया था।

किन्तु हाईकोर्ट के उपनिरीक्षक पद की भर्ती पर रोक लगा दिये जाने से याचियो ने बिजली विभाग के छोडे पद में बहाली की मांग में हाईकोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने याचियो की मांग के गुणदोष पर कोई विचार न व्यक्त करते हुए बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को विचार करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने अखिलेश यादव व 6 अन्य की याचिका पर दिया है।

याचीगण का कहना था कि वे राज्य विद्युत सेवा चयन आयोग से चयनित होकर बिजली विभाग में सहायक ग्रेड तीन पद पर नियुक्त हुए। एक साल बाद इनका पुलिस उपनिरीक्षक पद पर चयन हो गया। प्रशिक्षण पर भेजने से पहले बिजली विभाग से इस्तीफा देना पडा। जब पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती अधर मे लटक गयी तो मूल विभाग मे वापसी की माग की। बिजली विभाग का कहना था कि इनका इस्तीफा स्वीकार हो चुका है। इसलिए इन्हें बहाल नही किया जा सकता। इस पर कोर्ट ने याचियो की मांग पर विचार करने का निर्देश दिया है।

Share:

  • बजट में किसानों के जख्म पर मलहम के साथ लगेगा बंगाल का चुनावी तड़का

    Tue Jan 26 , 2021
    नई दिल्ली. एक फरवरी को पेश होने वाले बजट से लोगों और इंडस्ट्रीज को कई उम्मीदें हैं. सरकार पर भी कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को उबारने का दबाव भी है. हालांकि, किसान आंदोलन और राज्यों में होने वाले चुनाव का असर भी बजट पर पड़ सकता है. पहले से ही किसानों की नाराजगी झेल रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved