img-fluid

मूसाखेड़ी क्षेत्र की सडक़ों में 7 दिन में सुधार के निर्देश

November 02, 2025

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मूसाखेड़ी क्षेत्र में सडक़ों की स्थिति में अगले 7 दिन के अंदर सुधार करने के निर्देश दिए हैं। इस क्षेत्र में मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा फ्लायओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में सर्विस रोड और वैकल्पिक रास्ते को सही रखना उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन इस पर कोई काम नहीं किया गया है। ऐसे में इस क्षेत्र से वाहन चालकों को वाहन लेकर निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।


रिंग रोड पर एक छोर से दूसरी छोर की तरफ जाने वाला यातायात मूसाखेड़ी से होकर ही गुजरता है। कल महापौर इस क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सडक़ की बुरी स्थिति को देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई और साथ में चेतावनी दी है कि 7 दिन के अंदर इस सडक़ को सही कर दें। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि इस अवधि में सडक़ की स्थिति अच्छी नहीं की गई तो उनके द्वारा पत्र लिखकर प्रदेश के मुख्य सचिव से यह आग्रह किया जाएगा कि इन अधिकारियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाए।

Share:

  • खड़े गणपति मंदिर क्षेत्र में कल सुबह-सुबह 11 मकान ढहाएंगे

    Sun Nov 2 , 2025
    सडक़ में कई दिनों से बाधक हैं, काम रुका पड़ा था, निगम ने दिए नोटिस इन्दौर। नगर निगम द्वारा कल खड़े गणपति मंदिर के समीप संगमनगर जीटीएस के पास सडक़ में बाधक बन रहे 11 मकानों को ढहाने की कार्रवाई अलसुबह की जाएगी। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मांगा गया है, ताकि वहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved