
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मूसाखेड़ी क्षेत्र में सडक़ों की स्थिति में अगले 7 दिन के अंदर सुधार करने के निर्देश दिए हैं। इस क्षेत्र में मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा फ्लायओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में सर्विस रोड और वैकल्पिक रास्ते को सही रखना उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन इस पर कोई काम नहीं किया गया है। ऐसे में इस क्षेत्र से वाहन चालकों को वाहन लेकर निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
रिंग रोड पर एक छोर से दूसरी छोर की तरफ जाने वाला यातायात मूसाखेड़ी से होकर ही गुजरता है। कल महापौर इस क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सडक़ की बुरी स्थिति को देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई और साथ में चेतावनी दी है कि 7 दिन के अंदर इस सडक़ को सही कर दें। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि इस अवधि में सडक़ की स्थिति अच्छी नहीं की गई तो उनके द्वारा पत्र लिखकर प्रदेश के मुख्य सचिव से यह आग्रह किया जाएगा कि इन अधिकारियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved