जयपुर । माइंस एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने जैसलमेर में स्टीलग्रेड लाइम स्टोन के खोज एवं खनन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जैसलमेर में स्टील ग्रेड लाइम स्टोन (Steel grade limestone) के विपुल भण्डार मिले हैं और इनमें से सात ब्लॉक आरएसएमएमएल (RSMML) को खनन के लिए दिए गए हैं, वहीं एमईसीएल से भी जैसलमेर में स्टीलग्रेड लाइमस्टोन के नए ब्लाकों की खोज और खनन कार्य के लिए आगे आने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार की संस्थाओं और एमईसीएल द्वारा साथ मिलकर संयुक्त रुप से भी कार्य किया जा सकता है।©2025 Agnibaan , All Rights Reserved