img-fluid

सीएम हेल्पलाइन मामले में लापरवाही पर मंडी सचिव की वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश

December 16, 2025

  • कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा की

उज्जैन। सीएम हेल्पलाइन मामले में लापरवाही पर मंडी सचिव की एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं महिदपुर के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने का कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग में लंबित 42 शिकायतों का निराकरण दो दिन में करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने समयावधि पत्रों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसआईआर कार्य की समीक्षा की।



कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की विभागवार और ब्लॉकवार समीक्षा कर सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और लंबित शिकायतों का निराकरण माह की ग्रेडिंग के पहले करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नॉन अटेंडेड शिकायतों के लिए सीएमओ महिदपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मंडी सचिव और अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद भी सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण पर ध्यान ना देने पर कलेक्टर सिंह ने मंडी सचिव की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग को लंबित 42 शिकायतों का निराकरण आगामी 2 कार्य दिवस में करने के निर्देश दिए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की प्राप्त शिकायतों में एल 1 स्तर पर नगर निगम अधिकारी द्वारा शिकायत निराकरण पर ध्यान ना देने पर एल 1 अधिकारी का वेतन काटने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने चेतावनी दी कि पर्याप्त समय और समझाइश देने के बाद भी शिकायत निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर आगमी बैठकों से कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए के वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन और कल्याणी पेंशन के प्रकरणों और विभागों की योजनाओं में पात्र नागरिकों को शीघ्र लाभ दें। अधिकारी हितग्राहियों के आवेदन का इंतजार नही करें, अधिकारी स्वयं हितग्राहियों का चिन्हांकन कर लाभ प्रदान करें। कलेक्टर ने उर्वरक उपलब्धता की समीक्षा ब्लॉक और समितिवार कर खाद वितरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कुछ समितियों पर डबल लॉक से ज्यादा उर्वरक रखने पर कलेक्टर श्री सिंह ने उपसंचालक कृषि, डीआरसीएस और सहकारी बैंक के सीईओ को नोटिस देकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने भावांतर योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में जानकारी दी गई कि योजना अंतर्गत आज दिनांक तक 78,477 कृषकों ने 14,35,288 क्विंटल सोयाबीन की उपज मंडियों में विक्रय की है। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों को योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और भावांतर प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए मंडियों का सतत् निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सड़क निर्माण करने वाले सभी विभागों को नगर निगम से समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए, जिससे सीवरेज कार्य के बाद मार्ग निर्माण हो। बैठक में शत-प्रतिशत ई अटेंडेंस लगाने वाले विद्यालयों और शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए उनका सम्मान करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही ई अटेंडेंस नहीं लगाने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए। सीएम मॉनिट में प्राप्त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए गए। समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने उज्जैन विकास प्राधिकरण को समयावधि पत्रों के निराकरण में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि 28 जनवरी तक पशुपालन विभाग द्वारा दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान-2 चलाया जाएगा। कलेक्टर सिंह ने सभी जनपद सीईओ को अभियान के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। बैठक में सभी एडीएम और जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

  • उज्जैन में बीएसएनएल की एक ही संपत्ति 19 अरब से अधिक की

    Tue Dec 16 , 2025
    बीएसएनएल बेचेगा संपत्तियाँ, प्रदेश सरकार को दिया ऑफर उज्जैन। माली हालत से उबरने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपनी संपत्तियाँ बेचेगा। इसके लिए केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने बीएसएनएल की मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 56 अचल संपत्तियों को बेचने को कहा है। मध्य प्रदेश सरकार को भी ऑफर दिया गया है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved