ग्वालियर। नवरात्रि चल रही है। मां शक्ति की आराधना हो रही है। हम माता को पूजते हैं, लेकिन ये कमलनाथ हमारी माताओं, बहनों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने हमारी बहन इमरती देवी का अपमान किया है। वे गरीब परिवार में जन्मी हैं, मजदूरी करके विधायक बनी हैं। मंत्री बनी हैं लेकिन किसी को भी उनका अपमान करने की इजाजत नहीं है।ये उपचुनाव कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान का है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव भाजपा के कार्यकर्ताओं के स्वाभिमान का उपचुनाव है। यह ग्वालियर के स्वाभिमान का उपचुनाव है, ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वाभिमान का उपुचनाव है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारी मां है और यह मां आज हमसे कह रही है कि मेरे दूध की लाज रखना। अब सभी कार्यकर्ताओं को हमारी मां रूपी पार्टी की लाज रखना है और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव जिताने के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं का मान, सम्मान और स्वाभिमान कभी गिरने नहीं दूंगा।
ग्वालियर पूरे हिन्दुस्तान में चमकेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ग्वालियर की सड़कें चमक रही हैं, लेकिन ग्वालियर को ऐसा कर देंगे कि यह कल पूरे हिन्दुस्तान में चमकेगा। हम इस संकल्प के साथ ही सरकार में आए हैं कि अब प्रदेश सहित ग्वालियर की तस्वीर बदल देंगे और यहां के नौजवानों की तकदीर भी बदल देंगे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे नेता कह रहे हैं कि शिवराज सिंह तो नारियल लेकर चलता है। मैं तो नारियल लेकर चलता हूं और उसे फोड़ता भी हूं, लेकिन कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की तो किस्मत ही फूटी है कि वे नारियल ही नहीं फोड़ पाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved