
इस्लामाबाद। पाक कब्जे वाले कश्मीर (Pak Occupied Kashmir) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की घोर बेइज्जती हुई। मंच पर अपने भाषण में जब शहबाज ने कश्मीरियों के बलिदान का जिक्र नहीं किया तो तनवीर इलियास भडक़ उठे और उनसे तीखे प्रश्न कर डाले। शहबाज बार-बार बोलते रहे कि आप बैठ जाइए, मैं आपसे बाद में बात करूंगा, लेकिन तनवीर नहीं माने तो मात्र 20 सेकंड के अंदर ही शहबाज अपना भाषण खत्म कर वहां से भाग खड़े हुए। शहबाज शरीफ के भागने के बाद तनवीर ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीओके में कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved