img-fluid

सिर्फ सडक़ें बनाने में रुचि, खोदी सडक़ों की मरम्मत में खानापूर्ति

June 02, 2024


मध्य क्षेत्र के दर्जनों इलाकों की शक्ल बिगाड़ी

इंदौर। पिछले 6 माह के अंतराल में नगर निगम (municipal corporation) ने ड्रेनेज (Drainage) और नर्मदा (Narmada) की लाइनों (lines) के लिए बड़े पैमाने पर मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में सडक़ें (roads) खोदी थीं और कई जगह काम पूरे होने के बाद वहां सुधार कार्य के नाम पर खानापूर्ति (formality) की जा रही है। कुछ कंपनियों ने दिनभर ट्रैफिक का हवाला देकर वहां सीमेंटीकरण में परेशानी का बहाना बनाया तो कुछ जगह इंटरलॉकिंग टाइल्स लगा दी गईं। अब निगम के अफसरों ने ऐसी फर्मों को सुधार कार्य गुणवत्ता के अनुरूप करने के निर्देश दिए हैं।


सबसे ज्यादा लाइनों का काम अभी स्मार्ट सिटी एरिया में चल रहा है। राजमोहल्ला, छत्रीबाग, जयरामपुर, मच्छी बाजार, नृसिंह बाजार, आड़ा बाजार, कागदीपुरा, चौथी पल्टन, छीपा बाखल सहित कई स्थानों पर ड्रेनेज की वर्षों पुरानी लाइनें बदलने के साथ बड़ी लाइनों से मिलाई जा रही हैं। इसके लिए स्मार्ट सिटी नेे 7 बड़ी फर्मों को अलग-अलग काम सौंपे हैं। कुछ जगह काम पूरे होने के बाद वहां सुधार कार्य के लिए संबंधित एजेंसियों को कहा गया, लेकिन कई जगह सुधार कार्य के नाम पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगा दी गईं और कुछ स्थानों पर अधूरा सीमेंटीकरण किया गया है। दूसरी ओर नर्मदा की सप्लाय लाइनों के लिए भी बड़े पैमाने पर सडक़ें खोदी गईं और लाइनें बिछाने के बाद वहां अस्थायी तौर पर सीमेंटीकरण कर दिया गया था, जो पूरी तरह उखड़ चुका है। मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में स्मार्ट सिटी के अलावा नर्मदा प्रोजेक्ट ने भी सप्लाय लाइनें बिछाने के काम शुरू कराए थे।

मरम्मत के कार्यों में ट्रैफिक दबाव का बहाना
नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक कई जगह नर्मदा लाइनों की खुदाई के बाद वहां मरम्मत के कार्य पूरे नहीं होने को लेकर संबंधित एजेंसियों को नोटिस जारी किए गए हैं और उन्हें बारिश के पूर्व काम पूरा होने वाले स्थानों पर सडक़ें सुधारने के निर्देश दिए हैं। उनके मुताबिक कई एजेंसियों ने मुख्य मार्गों और चौराहों के आसपास सुधार कार्य में ट्रैफिक की दिक्कत का हवाला दिया है, क्योंकि सडक़ों को सुधारने के लिए सीमेंटीकरण किया जाना है और सीमेंटीकरण के बाद कम से कम तीन दिन का समय लगता है। ऐसे में वहां कार्य पूरा नहीं हो रहा है। अब कई जगह रात में सीमेंटीकरण कर सडक़ों को सुधारा जाएगा।

Share:

  • मतगणना की बारीकियों को लेकर आज भाजपा के एजेंटों की ट्रेनिंग

    Sun Jun 2 , 2024
    भाजपा के वरिष्ठ नेता बताएंगे कैसे काम करना है टेबल पर इन्दौर। 4 जून को होने वाली मतगणना (Counting of votes) के लिए भाजपा (BJP) ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। आज बड़े स्तर पर मतगणना एजेंटों (agents) का प्रशिक्षण (Training) रखा गया है, जिसमें उन्हें मतगणना की बारीकियां को लेकर वरिष्ठ नेता (Senior […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved