img-fluid

श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय में आज से अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस

February 01, 2023


– तीन दिन चलेगा ‘संमन्त्रना-2023’
– देश-विदेश से शामिल होंगे वक्ता
इंदौर। (Indore News) श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर (Shri Vaishnav Vidyapeeth University Indore) में आज से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस ‘संमन्त्रना-2023’ का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी मिन्नेसोटा, अमेरिका (St. Cloud State University Minnesota America)के सहयोग से हो रहा है। देश-विदेश के वक्ता, रिसर्च स्कॉलर और शिक्षक इस कांग्रेस में ‘इंडस्ट्री 5.0 एंड परदिग्म शिफ्ट : इमर्जिंग चैलेंजेज’ पर बात करेंगे। इस कांग्रेस में प्रतिभागियों को अपने शोध निष्कर्षों को प्रस्तुत करने के साथ ही संबंधित विषयों के वर्तमान और भविष्य पर चर्चा करने का मौका मिलेगा।


आज उज्जैन (Ujjain) रोड स्थित कैंपस में इसकी शुरुआत डॉ रोबिन वक्कर, प्रेसिडेंट, सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी, मिन्नेसोटा, अमेरिका करेंगे। डॉ बेन बालिगा, ग्रेजुएट डायरेक्टर, सेंट क्लाउड स्टेट यूनिवर्सिटी भी मौजूद होंगे। इसके बाद सत्रों में विचार रखे जाएंगे और फिर शोध पत्र पढ़े जाएंगे। इस कांग्रेस में सिनर्जी बिजनेस स्कूल हैदराबाद के डॉ बी रमेश, अईम्स कोइम्बटोर के डॉ नंदगोपाल आर, बीबीआयू लखनऊ की डॉ प्रीति मिश्रा, इलाहाबाद के डॉ. शीतला प्रसाद पाण्डेय, गांधीनगर की डॉ एसएल वाया शूलिनी यूनिवर्सिटी सोलन से डॉ टीएन धर सहित पूरे देश से वक्ता आ रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस के चेयरपर्सन डॉ नामित गुप्ता, डीन इंजीनियरिंग एंड आर्किटेक्चर ने बताया कि कांग्रेस के पहले दिन शाम को नखराली धाणी (Nakhrali Dhani) में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। कल शाम अतिथियों को उज्जैन श्री महाकाल महालोक (Ujjain Shri Mahakal Mahalok) ले जाया जाएगा। सम्मेलन का समापन 3 फरवरी को होगा।

Share:

  • अस्पताल, आंगनवाड़ी, स्कूल और कंट्रोल दुकान पर पहुंचेगी विकास यात्रा

    Wed Feb 1 , 2023
    -समस्या निराकरण टीमें रहेंगी तैनात, 5 से 25 फरवरी तक एक बार फिर लगेगी समाधानों की झड़ी इन्दौर। (Indore News) 5 से 25 फरवरी तक शासन द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा (Vikas Yatra) अस्पताल, आंगनवाड़ी, स्कूल, कंट्रोल की दुकानों, पंचायतों में जाकर न केवल हितग्राहियों से मिलेगी, बल्कि ऑन द स्पाट समाधान भी किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved