
नई दिल्ली । एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट(international flight) को उस समय कोलकाता डायवर्ट (diverted)करना पड़ा, जब टोक्यो से दिल्ली (Delhi)जा रहे विमान AI357 के केबिन में यात्रियों (passengers)को अत्यधिक गर्मी महसूस हुई। यात्रियों की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए एहतियातन कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई।
जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार की बताई जा रही है। फ्लाइट AI357 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित हो रही थी, जापान के हनेडा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। लेकिन रास्ते में केबिन के अंदर लगातार गर्मी बढ़ती रही, जिससे यात्रियों और क्रू मेंबर्स गर्मी से बेहाल हो गए। अत्यधिक घुटन के बाद हालात असामान्य हो गए।
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा, “फ्लाइट AI357 को 29 जून को टोक्यो से दिल्ली के बीच उड़ान भरते समय केबिन में लगातार गर्म तापमान की समस्या का सामना करना पड़ा। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विमान को कोलकाता डायवर्ट किया गया।”
कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैडिंग के बाद एयर इंडिया का ग्राउंड स्टाफ ने यात्रियों की मदद की। कंपनी ने यात्रियों को जल्द से जल्द दिल्ली भेजने के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था शुरू कर दी है। एयरलाइन ने यह भी बताया कि विमान की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि इस तरह की समस्या दोबारा न हो। एयर इंडिया ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved