
मैसूरु । कर्नाटक (Karnataka) की सांस्कृतिक राजधानी (cultural capital) कहे जाने वाले मैसूरु में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के आगमन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। प्रधानमंत्री 20 जून को कर्नाटक की दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे। वह बेंगलुरु में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद शाम में मैसूरु पहुंचेंगे। मैसूरु पैलेस में योगा दिवस के अवसर पर भव्य आयोजन होना है, जिसमें प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे।
मैसूरु के राजपरिवार के साथ सुबह का नाश्ता करेंगे मोदी
प्रधानमंत्री इसके बाद मैसूरु के राजपरिवार के साथ सुबह का नाश्ता करेंगे। नरेंद्र मोदी 20 जून को महाराजा कॉलेज ग्राउंड पर लाभार्थियों से परिचर्चा करेंगे। इसके अलावा वह जगदगुरु शिवरात्रिस्वरा स्वामीजी सुट्टुर मठ जाएंगे और वेद पाठशाला बिल्डिंग का शुभारंभ करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved