तकनीकी खामियों के चलते गुरुवार रात से दुनिया के कई देशों में इंटरनेट (Internet) सेवाएं बाधित हो रहीं है। इंटरनेट सेवा की खराबी से कई वेबसाइट और मोबाइल ऐप (Website and mobile app) बंद हो गए। बंद होने वाले वेबसाइट्स और ऐप में अमेजन, पेटीएम, डिज्नी हॉटस्टार, एयरबीएनबी, यूपीएस, एचएसबीसी बैंक, ब्रिटिश एयरवेज और प्लेस्टेशन नेटवर्क शामिल हैं।
बता दें कि गड़बड़ी का कारण डीएनएस प्रदाता अकामाई की डीएनएस सेवा में आई तकनीकी खराबी रही। यह डीएनस यानी डोमेन मेन सिस्टम इंटरनेट की फोनबुक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved