
लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) जनपद में हुई हिंसा के बाद शुक्रवार को बहाल हुई इंटरनेट सेवा (Internet service) को रात आठ बजे के बाद फिर से बंद (stopped again) कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक विजय ढुल का कहना है कि जनपद में बीते दिनों हुई हिंसा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों, किसानों व समाजिक संगठनों के साथ बैठकें लगातार जारी है।
इंटरनेट सेवा को लेकर उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे इंटरनेट सेवा चालू की गई थी, लेकिन किन्ही कारणवश रात्रि आठ बजे के बाद फिर रोक दी गई है। जल्द ही स्थिति और सामान्य होने पर इंटरनेट सेवा को दोबारा बहाल की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved