
पटना । पटना स्थित ईडी कार्यालय में (In ED office in Patna) लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से पूछताछ (Interrogation) जारी है (Is going on) । बिहार में सरकार बदलते ही प्रवर्तन निदेशालय हरकत में आ गया और सोमवार को आईआरसीटीसी लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद से पूछताछ करने राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचा ।
ईडी की टीम ने दावा किया कि उनके पास इस मामले में ताजा सुराग हैं। लालू प्रसाद ने ईडी के अधिकारियों को पटना स्थित कार्यालय जाने को कहा और वह जल्द ही वहां पहुंचेंगे। जैसे ही ईडी की टीम राबड़ी देवी के आवास से बाहर निकली, लालू प्रसाद अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ उनके पीछे हो लिए।
राबड़ी देवी के आवास से पटना स्थित ईडी कार्यालय तक यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में राजद समर्थक जुटे। उन्होंने लालू प्रसाद के समर्थन में और केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाये। ईडी ने इस मामले में नई दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया है और इसकी सुनवाई 9 फरवरी को होनी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved