
शहडोल। शराब का नशा अपने साथ अपराध को लेकर आता है। जिसकी एक बानगी शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में देखने को मिली जहां शराब के नशे में रिस्तो का कत्ल हो गया, शराब के नशे में धुत्त छोटे भाई ने बडे भाई को कुल्हाडी मारकर हत्या कर दिया, दरअसल शराब नशे में दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर गाली गलौच कर विवाद हो गया ,विवाद इतना ज्यादा गहरा गया कि वही पास में रखी कुल्हाडी से छोटे भाई बडे भाई की हत्या कर दी, पुलिस ने हत्यारे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यह था पूरा मामला….
मामला धनपुरी थाना क्षेत्र के कोयलांचल नगरी धनपुरी वार्ड नं 24 सरकारी टोला का है जहां बडे भाई जीवन की देर रात उसके छोटे भाई गनेषु से किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी, जिसके बाद शराब के नशे में चूर गनेषु ने वहीं पास में पड़े एक कुल्हाडी उठाया और अपने बडे भाई के सर व गर्दन पर हमला कर दिया ,जिससे बडे भाई की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो, इस सनसनीखेज घटना की जानकारी धनपुरी पुलिस को दी,घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, हत्यारे भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर ,हिरासत में लाकर पूछताछ कर रही है।
प्रशासनिक प्रतिक्रिया….
मामले में शराब के नशे में चूर आपसी लड़ाई झगडे में एक की हत्या कर आरोपी फरार हो गया था तत्काल तफ्तीश में जुटी पुलिस टीम ने फरार आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की विवेचना जारी है।
रत्नाम्बर शुक्ला (टीआई धनपुरी)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved