img-fluid

पोस्ट ऑफिस की इस बचत स्कीम में करें इनवेस्‍ट, मिलेगा बैंक से ज्यादा ब्याज

June 21, 2022

नई दिल्‍ली । भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने हाल ही में सावधि जमा, यानी एफडी ब्याज दरों में वृद्धि की है. ऐसे में अगर आप इनमें से किसी बैंक में FD कराने की योजना बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले पोस्ट ऑफिस (post-office) के नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट अकाउंट की ब्याज दरों के बारे में पता होना चाहिए. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम (scheme) में ब्याज दर अभी भी बैंक FD से ज्यादा है. हम आपको इन सावधि जमा और सावधि जमा खातों की ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं ताकि आप सही जगह पर निवेश कर सकें.


6.7% तक मिलेगा ब्याज
राष्ट्रीय बचत सावधि जमा खाते पर 6.7% तक का ब्याज उपलब्ध है. यह सिर्फ एक तरह की FD है. इसमें एक निश्चित अवधि के लिए निवेश करके आप निश्चित रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं. सावधि जमा खाता 1 से 5 वर्ष तक की अवधि के लिए 5.5 से 6.7% की ब्याज दर की पेशकश करता है. इसमें कम से कम 1000 रुपये का निवेश है. निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.

FD से मिलने वाले ब्याज पर भी देना होता है टैक्स
अगर किसी वित्तीय वर्ष में बैंक FD पर मिलने वाला ब्याज 40 हजार रुपये से कम है तो उस पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. यह सीमा 60 साल से कम उम्र के लोगों के लिए है. वहीं, 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों की एफडी से 50 हजार रुपये तक की आय टैक्स फ्री है. इससे अधिक आय पर 10% टीडीएस काटा जाता है.

5 साल के निवेश पर मिलता है टैक्स छूट का लाभ
इस समय जमा योजना और 5 साल के लिए FD में निवेश करके कोई भी व्यक्ति आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत कर छूट का लाभ उठा सकता है. इसके तहत आप 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर आयकर छूट का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, बैंकों की 5 साल की एफडी पर भी टैक्स छूट का फायदा मिलता है.

Share:

  • बिना काम किए घर बैठे भी उठा पाएंगे पूरी सैलरी, ये कंपनी कर्मचारियों के लिए लाई जबरदस्त लीव पॉलिसी

    Tue Jun 21 , 2022
    नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर में बिना काम सैलरी का सपना, एक सपना ही है। यहां तक कि छुट्टियों के लिए कर्मचारियों को कई पापड़ बेलने पड़ते हैं। हालांकि, एक कंपनी ऐसी है जो अपने कर्मचारियों के लिए जबरदस्त लीव पॉलिसी लाई है। इस पॉलिसी का फायदा उठाकर कर्मचारी बिना काम किए और घर बैठकर भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved