उज्जैन (Ujjain) । महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) उज्जैन में हुई अग्नि दुर्घटना के लिए गठित जांच समिति द्वारा गुरुवार को अपनी अंतरिम रिपोर्ट दी है। जांच समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में होली पर भस्म आरती के दौरान हुई अग्नि दुर्घटना के लिए गर्भगृह में अत्यधिक मात्रा में ज्वलनशील गुलाल का ले जाया जाना मुख्य कारण माना गया है। साथ ही दुर्घटना के दौरान एकमात्र निकासी द्वार का 15 मिनिट से अधिक समय तक बंद होना, गर्भगृह में अत्यधिक संख्या से पुजारियों और सेवकों का होना, ड्यूटी पर तैनात मंदिर प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी के सौपे गए दायित्वों के पालन में लापरवाही, होली के जारी निर्देशों का उल्लंघन इत्यादि बिंदुओं को भी दुर्घटना का कारण माना गया है।जांच समिति द्वारा की गई प्रमुख अनुशंसा:-
मंदिर में आधुनिक फायर अलार्म सिस्टम, स्मोक डिटेक्टर और फायरफाइटर सिस्टम लगाया जाए।
आवश्यक सुरक्षा उपकरणों और मानव संसाधनों की उपलब्धता कर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हो।
व्यवस्थित पास सिस्टम डेवलप करना।
भस्म आरती के अतिरिक्त चलित भस्म आरती।
मंदिर के अंदर मोबाइल सहित सुरक्षा के दृष्टिगत हानिकारक सामग्रियों लिजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध।
मंदिर में आपातकालीन मार्ग निर्धारित किया जाना।
रंग पंचमी पर्व पर मंदिर में प्रतीकात्मक होली इत्यादि सुझाव दिए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved