
डेस्क। असमिया सिंगर जुबीन गर्ग (Singer Zubeen Garg) की बीते महीने सिंगापुर (Singapore) में असामयिक मौत मामले की जांच चल रही है। सूत्रों के मुताबिक असम पुलिस (Assam Police) की एसआईटी/सीआईडी टीम (SIT/CID Team) आज मंगलवार को सिंगापुर के अधिकारियों से मुलाकात करेगी। विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम सोमवार, 20 अक्तूबर को सिंगापुर पहुंची थी और अब इस मामले की आगे की जांच के लिए तैयार है।
उम्मीद है कि असम पुलिस की सीआईडी/एसआईटी टीम आज सिंगापुर पुलिस बल के अधिकारियों से भी बातचीत करेगी। इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि एसआईटी प्रमुख मुन्ना प्रसाद गुप्ता सिंगापुर से टीम के लौटने के बाद चल रही जांच की प्रगति के बारे में मीडिया को जानकारी देंगे।
जुबीन गर्ग की मौत से संबंधित जांच के सिलसिले में, एसआईटी/सीआईडी टीम ने मुख्य कार्यक्रम आयोजक श्यामकानु महंत, जुबीन गर्ग के प्रबंधक सिद्धार्थ शर्मा, उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग (निलंबित एपीएस अधिकारी), बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, सह-गायक अमृतप्रभा महंत, दो पीएसओ नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
गुवाहाटी की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने सभी सात आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पांच आरोपी – श्यामकानु महंत, सिद्धार्थ शर्मा, संदीपन गर्ग, नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्य वर्तमान में बक्सा जिला जेल में बंद हैं, जबकि शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत हाफलोंग जेल में बंद हैं। एसआईटी द्वारा इस साल नवंबर तक अदालत में मामले का आरोपपत्र दाखिल करने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved