img-fluid

इटली की पीएम मेलोनी के खिलाफ बैठी जांच; बोली- मैं डरूंगी नहीं…

January 29, 2025

नई दिल्‍ली। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Italian Prime Minister Georgia Meloni) ने कहा है कि इटली में उनके खिलाफ न्यायिक जांच बैठाई गई है। मेलोनी (Georgia Meloni) ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि इस प्रक्रिया के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है और वह इससे डरने वाली नहीं हैं। गौरतलब है कि इटली में एक सरकारी आदेश के जरिए इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट की वांटेड लिस्ट में शामिल एक लीबियाई पुलिस अधिकारी को रिहा कर दिया गया था। मेलोनी की सरकार इसी आदेश को लेकर जांच के दायरे में है।



लीबियाई अधिकारी ओसामा एल्मासरी नजीम को पिछले सप्ताह रिहा कर दिया गया था। उस पर हत्या, यातना और बलात्कार जैसे कई आरोप हैं। ICC की गिरफ्तारी वारंट के तहत कथित अपराधों के लिए के उसे हिरासत में भी लिया गया था। हालांकि कुछ ही दिनों बाद ही एक इतालवी सरकारी विमान से उसे घर भेज दिया गया था। ICC ने मेलोनी सरकार से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कहा है कि उसे रिहा करने के फैसले पर उससे परामर्श नहीं किया गया था।

वहीं मेलोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में बताया कि उन पर अपराध में शामिल होने और उसे बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए हैं। उनके खिलाफ धन के दुरुपयोग को लेकर भी जांच बैठाई गई है। हालांकि मेलोनी को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है। मेलोनी ने अपने संदेश में कहा, “मैं ब्लैकमेल नहीं होऊंगी। मैं डरूंगी नहीं। शायद मुझे वो लोग पसंद नहीं करते जो इटली में अच्छा बदलाव चाहते हैं।” मेलोनी ने बताया है कि उनकी कैबिनेट के न्याय मंत्री कार्लो नॉर्डियो, आंतरिक मंत्री माटेओ पियांटेडोसी और खुफिया मामलों के कैबिनेट अंडर सेक्रेटरी अल्फ्रेडो मंटोवानो को भी जांच के दायरे में रखा गया है।

Share:

  • जेलों में जातिगत भेदभाव पर पूर्व CJI चंद्रचूड़ का आदेश नहीं मानने पर भड़के SC जज, बोले- आखिरी मौका दे रहे हैं

    Wed Jan 29 , 2025
    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सोमवार (27 जनवरी) को जेलों में होने वाले जातीय भेदभाव से जुड़े स्वत: संज्ञान मामले की सुनवाई हो रही थी। इस दौरान जस्टिस जेबी पारदीवाला (Justice JB Pardiwala) और जस्टिस आर महादेवन (Justice R Mahadevan) की पीठ ने इस बात पर नाराजगी जताई कि राज्यों और केंद्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved