नई दिल्ली। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Italian Prime Minister Georgia Meloni) ने कहा है कि इटली में उनके खिलाफ न्यायिक जांच बैठाई गई है। मेलोनी (Georgia Meloni) ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि इस प्रक्रिया के जरिए उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है और वह इससे डरने वाली नहीं हैं। गौरतलब है कि इटली में एक सरकारी आदेश के जरिए इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट की वांटेड लिस्ट में शामिल एक लीबियाई पुलिस अधिकारी को रिहा कर दिया गया था। मेलोनी की सरकार इसी आदेश को लेकर जांच के दायरे में है।
वहीं मेलोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में बताया कि उन पर अपराध में शामिल होने और उसे बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए हैं। उनके खिलाफ धन के दुरुपयोग को लेकर भी जांच बैठाई गई है। हालांकि मेलोनी को इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है। मेलोनी ने अपने संदेश में कहा, “मैं ब्लैकमेल नहीं होऊंगी। मैं डरूंगी नहीं। शायद मुझे वो लोग पसंद नहीं करते जो इटली में अच्छा बदलाव चाहते हैं।” मेलोनी ने बताया है कि उनकी कैबिनेट के न्याय मंत्री कार्लो नॉर्डियो, आंतरिक मंत्री माटेओ पियांटेडोसी और खुफिया मामलों के कैबिनेट अंडर सेक्रेटरी अल्फ्रेडो मंटोवानो को भी जांच के दायरे में रखा गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved