img-fluid

एडवांस में आ गया करोड़ों का निवेश, आज भी इंदौर में बड़े एमओयू होंगे साइन

November 22, 2022

  • मुख्यमंत्री आज साढ़े 4 घंटे रहेंगे इंदौर में, दोनों बड़े आयोजनों की विस्तृत समीक्षा के साथ प्राधिकरण द्वारा निर्मित किए जाने वाले फ्लायओवरों का करेंगे भूमिपूजन

इंदौर। जनवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर अभी 24 नवम्बर को मुख्यमंत्री बैंगलुरु में उद्योगपतियों-निवेशकों से चर्चा करेंगे, तो कल भोपाल में भी कई उद्योगपतियों से मुलाकात की और समिट से पहले ही एडवांस में करोड़ों के निवेश प्रस्ताव मिल गए, जिसमें मेसर्स एचईजी लिमिटेड द्वारा 1800 करोड़ रुपए और एलम सोलर द्वारा दो चरणों में 1500 मिलीयन यूएस डॉलर के निवेश की बात कही गई। वहीं बुरहानपुर टेक्सटाइल लिमिटेड ने 298 करोड़ के निवेश का भी प्रस्ताव दिया। अन्य उद्यमियों से भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की, तो आज इंदौर में भी कुछ बड़े एमओयू साइन किए जाएंगे। साढ़े 4 घंटे की मुख्यमंत्री की आज की इंदौर यात्रा में दोनों बड़े आयोजनों की विस्तृत समीक्षा के साथ प्राधिकरण के दो फ्लायओवरों का भूमिपूजन भी उनके द्वारा किया जाएगा।

जनवरी माह में इंदौर दो बड़े आयोजनों का साक्षी बनने जा रहा है। 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय सम्मेलन और उसके बाद 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होना है, जिसकी तैयारियों का अवलोकन करने आज मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान दोपहर 4 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और इस अवसर पर कुछ बड़े एमओयू भी साइन होंगे। एमपीएसआईडीसी के एमडी मनीष सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर को बैंगलुरु में होने वाली वन-टू-वन मीटिंग की भी तैयारियां पूरी हो गई है। टेक्सटाइल सहित अन्य क्षेत्रों के बड़े उद्यमी मुख्यमंत्री से सीधे चर्चा करेंगे। वहीं कल भोपाल में भी मुख्यमंत्री निवास पर उद्योगपतियों से चर्चा हुई और उन्हें समिट में आने का भी न्योता दिया गया।


सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगमंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रसतोगी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। एचईजी लि. के प्रमोटर रीजू झुनझुनवाला ने 1800 करोड़ रुपए के नए निवेश की जानकारी भी दी। सोनकच्छ के ग्राम सिरसौदा में पहले चरण में 800 करोड़ और फिर दूसरे चरण में एक हजार करोड़ का निवेश होगा। इसी तरह एलम सोलर नई दिल्ली के सीईओ मनोज अग्रवाल ने दो चरणों में 1500 मिलियन यूएस डॉलर के निवेश का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को सौंपा। 500 एकड़ में स्थापित प्लांट में 400 मेगावॉट बिजली बनेगी और 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार देने का दावा किया। इस तरह रमणीक पॉवर एंड एलाइज ने 168, तो बुरहानपुर टेक्सटाइल ने 298 करोड़ का प्रस्ताव दिया है। आज ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में भी मुख्यमंत्री कुछ बड़े एमओयू साइन करेंगे।

Share:

  • इस बार दिसंबर में ही पड़ेगी रिकॉर्डतोड़ सर्दी, कई शहरों में तेजी से गिरने लगा है तापमान

    Tue Nov 22 , 2022
    नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में सर्दी नवंबर महीने से ही डराने लगी है। सुबह उठने के बाद लोगों को घर से निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि दिसंबर में रिकॉर्डतोड़ सर्दी पड़ने वाली है। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved